ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरलखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किए बीएड के प्रवेश पत्र, नौ अगस्त को 1089 परीक्षा केन्द्रों पर एक घंटे पहले करनी होगी रिपोर्ट

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किए बीएड के प्रवेश पत्र, नौ अगस्त को 1089 परीक्षा केन्द्रों पर एक घंटे पहले करनी होगी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के प्रवेश पत्र सोमवार को जारी कर दिए गए हैं। यह प्रवेश पत्र लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर अपलोड किए गए हैं। अभ्यर्थी यूजर आईडी और...

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किए बीएड के प्रवेश पत्र, नौ अगस्त को 1089 परीक्षा केन्द्रों पर एक घंटे पहले करनी होगी रिपोर्ट
वरिष्ठ संवाददाता,लखनऊ। Mon, 27 Jul 2020 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के प्रवेश पत्र सोमवार को जारी कर दिए गए हैं। यह प्रवेश पत्र लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर अपलोड किए गए हैं। अभ्यर्थी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकता है। बता दें,  कि यह प्रवेश परीक्षा आगामी 9 अगस्त को प्रस्तावित है।

राजधानी समेत प्रदेश भर से करीब 4.31 लाख अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए राजधानी समेत प्रदेश के 73 जिलों में 1089 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बीएड की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए काफी सावधानी बरती गई है। केन्द्रों के सैनिटाइजेशन से लेकर अभ्यर्थियों तक की स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए हर केन्द्र पर प्रतिछात्र 20 रुपये अतिरिक्त बजट दिया गया है। साफ किया है कि परीक्षा के एक दिन पहले सभी केन्द्रों में छात्रों के बैठने की कुर्सी मैज से लेकर पूरे भवन को सैनिटाइज कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें