ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरलखनऊ विश्वविद्यालय : बीकॉम तृतीय सेमेस्टर में 8637 अभ्यर्थी सफल

लखनऊ विश्वविद्यालय : बीकॉम तृतीय सेमेस्टर में 8637 अभ्यर्थी सफल

लखनऊ विश्वविद्यालय ने सोमवार को बीकॉम थर्ड सेमेस्टर और बीए ऑनर्स प्राचीन भारतीय इतिहास थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम जारी किए। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एएम सक्सेना ने बताया कि यह परिणाम एवं...

लखनऊ विश्वविद्यालय : बीकॉम तृतीय सेमेस्टर में 8637 अभ्यर्थी सफल
Pankaj Vijayहिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 27 Apr 2021 12:47 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ विश्वविद्यालय ने सोमवार को बीकॉम थर्ड सेमेस्टर और बीए ऑनर्स प्राचीन भारतीय इतिहास थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम जारी किए। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एएम सक्सेना ने बताया कि यह परिणाम एवं विश्वविद्यालय के कई अन्य विभागों के थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर के परिणाम पर पिछले कई हफ्तों से परीक्षा विभाग कार्यरत था, जिसके फलस्वरूप इन दो विभागों के तृतीय सेमेस्टर के परिणाम जारी हो पाए हैं। 
 
बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं में कुल 9607 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 8637 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा का प्रतिशत 89.9 रहा। दूसरी तरफ बीए ऑनर्स प्राचीन भारतीय इतिहास के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में 52 परीक्षार्थी बैठे और उनमें से 46 सफल रहे। प्रोफेसर ए एम सक्सेना ने यह भी सूचना दी कि होली से पहले जारी किए गए परिणाम और आज जारी किए गए परिणामों को मिलाकर लगभग 47 अलग-अलग परीक्षाओं के परिणाम आज तक विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए जा चुके हैं। उम्मीद है कि सभी परीक्षाओं के परिणाम भी जल्द जारी होंगे। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े