ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरलखनऊ विश्वविद्यालय परीक्षा 2021: एमए और एमएससी पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी

लखनऊ विश्वविद्यालय परीक्षा 2021: एमए और एमएससी पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी

Lucknow University Exam 2021 : लखनऊ विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो एएम सक्सेना ने सोमवार को कई पीजी कोर्स का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम एलयू की अधिकारिक वेबसाइट पर...

लखनऊ विश्वविद्यालय परीक्षा 2021: एमए और एमएससी पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी
कार्यालय संवाददाता,लखनऊMon, 19 Jul 2021 11:27 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Lucknow University Exam 2021 : लखनऊ विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो एएम सक्सेना ने सोमवार को कई पीजी कोर्स का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम एलयू की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र प्रणाली पर ऑफलाइन होंगी।

सोमवार को जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एमए परशियन चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 9 से 12 अगस्त तक सुबह 9 से 10 बजे की पाली में होगी। एमए लिंग्विस्टिक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 7 और 9 अगस्त सुबह 9 से 10 बजे, एमएससी फिजिक्स चतुर्थ की परीक्षा 26 जुलाई से 9 अगस्त, एमएससी न्यूक्लियर मेडिसिन चतुर्थ सेमेस्टर 26 जुलाई से 9 अगस्त तक सुबह 9 से 10 बजे, एमए संस्कृत की परीक्षाएं 7 अगस्त से 12 अगस्त तक दोपहर 2 से 3 बजे, एमए मार्डन इंडियन हिस्ट्री की परीक्षा 9 से 12 अगस्त, एमए कम्पोजिक हिस्ट्री की परीक्षा 9 और 10 अगस्त को दोपहर 2 से 3 बजे की पाली होगी।

इसके साथ ही एमए-एमएससी एंथ्रोपॉलिजी ग्रुप ए 26 जुलाई से 9 अगस्त, एमए-एमएससी एंथ्रोपॉलिजी ग्रुप बी 26 जुलाई से 6 अगस्त, एमएसी फॉरेंसिक साइंस की परीक्षा 26 जुलाई से 9 अगस्त तक दोपहर 2 से 3 बजे, एमए और एमएसी गणित की परीक्षा 26 जुलाई से 13 अगस्त दोपहर 2 से 3 बजे, एमए होमसाइंस 9 अगस्त से 12 अगस्त सुबह 9 से 10, बीपीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 13 अगस्त से 20 अगस्त, बीपीएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 12 अगस्त से 19 अगस्त तक सुबह 9 से 10, एमए अरेबिक की 9 अगस्त से 14 अगस्त, एमए अरब कल्चर की 9 अगस्त से 16 अगस्त, एमए मार्डन अरेबिक की परीक्षा 9 अगस्त से 14 अगस्त तक सुबह 9 से 10 बजे, एमएसी बॉटनी की परीक्षा 26 जुलाई से 4 अगस्त, एमएसी एनवॉयरमेंटल साइंस की परीक्षा 26 जुलाई को दोपहर 2 से 3 बजे एवं एमए ज्योग्राफी की परीक्षा 7 अगस्त से 11 अगस्त दोपहर 2 से 3 बजे की पाली में होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें