ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरलखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिला प्रक्रिया शुरू, जानें किस कोर्स में कितनी सीटें

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिला प्रक्रिया शुरू, जानें किस कोर्स में कितनी सीटें

लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति ने सत्र 2023-24 की केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था के अंतर्गत ऑनलाइन स्नातक प्रवेश प्रक्रिया का सोमवार को मंथन हाल में शुभारंभ किया। कुलपति ने बताया कि प्रवेश फार्म भरने की अ

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिला प्रक्रिया शुरू, जानें किस कोर्स में कितनी सीटें
Pankaj Vijayसंवाददाता,लखनऊTue, 28 Mar 2023 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति ने सत्र 2023-24 की केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था के अंतर्गत ऑनलाइन स्नातक प्रवेश प्रक्रिया का सोमवार को मंथन हाल में शुभारंभ किया। कुलपति ने बताया कि प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तारीख 31 मई तय की गई है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि वेबसाइट पर सभी सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं। एडमिशन फॉर्म अभ्यर्थी अपने मोबाइल के माध्यम से एलयू का ऐप डाउनलोड करके भी भर सकते हैं। कुलपति का कहना है कि केंद्रीयकृत प्रवेश फॉर्म भरने के पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी को एलयूआरएन पंजीकरण करना अनिवार्य है। अभ्यर्थी एडमिशन पेज पर जाकर अपना एलयूआरएन पंजीकरण करा सकते हैं। पीआरओ डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर-0522-4150500 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 तक मदद ली जा सकती है।

कोर्सवार सीटें
बीए 1046, बीकॉम रेगुलर 700, बीकॉम सेल्फ फाइनेंस-320, बीएससी 550, बीबीए आइबी 60, एमजेएमसी 40, एमएससी जूलॉजी 30, एमए उर्दू 60, एमए समाजशास्त्रत्त् 60, एमकॉम प्योर 60, एमकॉम एप्लाइड इकोनामिक्स 60, एलएलबी 320 सीटें।

शिया में यूजी व पीजी की 3306 सीटें
shiacollege.org,shiapgcollege.ac.in से दाखिले होंगे। स्नातक व परास्नातक में 3306 सीटें हैं। आवेदन शुल्क 1000 होगा। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि जून से नए प्रवेश होंगे। कॉलेज में नए सत्र से एलएलबी पांच वर्षीय (ऑनर्स), बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन आदि कोर्स भी होंगे।

आवेदन में इन बातों का रखें ध्यान
अभ्यर्थी के फोटो व हस्ताक्षर की स्कैन कापी 50 केबी के अंदर हो। आरक्षण प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 केबी के अंदर हो। फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद, 72 घंटे के पहले दोबारा न जमा करें।

कोर्सवार सीटें
बीए 980
बीएससी 240
बीबीए 60
बीकॉम 360
एमकॉम प्योर 60
एमकॉम एप्लाइड 60
पीजी 220 सीटें हैं जिन पर दाखिले लिए जाएंगे।

कालीचरण में 1980 सीटों पर एडमिशन
कालीचरण के प्राचार्य प्रो. चंद्र मोहन उपाध्याय का कहना है कि 6 अप्रैल से https//kcpgclko.in/ के माध्यम से ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इस बार बीएससी और बीबीए में भी प्रवेश का मौका रहेगा। सभी कोर्सों में 1980 सीटों पर प्रवेश मेरिट से होंगे।

विद्यांत हिन्दू पीजी
प्राचार्या प्रो. धर्म कौर ने बताया कि एक अप्रैल से ऑनलाइन और ऑफलाइन नए सत्र के आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसलिए वेबसाइट देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क एक हजार रुपये।
कोर्सवार सीटें एमकॉम कामर्स 60, एमकॉम एप्लाइड इकोनामिक्स 60, एमएससी फिजिक्स, एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी बॉटनी की 30, एमए इकोनॉमिक्स 50, एमए इंग्लिश 50, एमए सोशियोलॉजी 50, एमए हिन्दी 60, बीए 1080, बीकॉम 1080, बीएससी 840, एलएलबी 320, बीकॉम ऑनर्स 60, बीबीए आइबी 60, बीपीएड 50 सीटें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें