Lok Sabha Secretariat Recruitment 2021: लोक सभा सचिवालय ने विभिन्न पदों पर भर्ती के इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ध्यान रखें यह भर्ती कैंटैक्ट भर्ती है जो कि एक साल के लिए होगी। कुल रिक्त पदों की संख्या 09 है। अभ्यर्थियों को भर्ती विज्ञापन/नोटिस प्रकाशित होने के 21 दिनों के अंदर आवेदन करना होगा।
लोक सभा सचिवालय में जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैँ उनमें हेड कंसल्टैंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टैंट), सोशल मीडिया (जूनियर कंसल्टैंट) , ग्राफिक डिजाइनर, सीनियर कंटेंट राइटर (हिन्दी), जूनियर कंटेंट राइटर (हिन्दी) और सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट) हैं।
वेतनमान - 25000 रुपए से 90000 रुपए प्रतिमाह तक।
शैक्षिक योग्यता - 12वीं पास, एमबीए, मार्केटिंग, मीडिया और संचार, जनसंपर्क, डिजिटल मार्केटिंग आदि(ध्यान रखें अलग-अगल पद के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है) ।
रिक्त पदों का विवरण-
1- प्रमुख सलाहकार (डिजिटल संचार) - 01
2- सोशल मीडिया मार्केटिंग (वरिष्ठ सलाहकार) - 01
3- सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट) - 01
4- ग्राफिक डिजाइनर - 01
5- वरिष्ठ सामग्री लेखक / मीडिया विश्लेषक (हिंदी) - 01
6- जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी) - 01
7- सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट) - 03
देखें भर्ती नोटिफिकेशन - Lok Sabha Secretariat Recruitment 2021 Notice