ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरLNMU Bihar CET B.Ed Counseling:सीईटी-बीएड की बची सीटों पर नामांकन के लिए सूचना 1 अक्टूबर को

LNMU Bihar CET B.Ed Counseling:सीईटी-बीएड की बची सीटों पर नामांकन के लिए सूचना 1 अक्टूबर को

सीईटी- बीएड पास अभ्यर्थियों का तीसरी सूची के आधार पर नामांकन संपन्न हो चुका है। अब तक 86 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों के नामांकन हो चुके हैं। शेष बची सीटों पर नामांकन के लिए सूचना पहली अक्टूबर को जारी

LNMU Bihar CET B.Ed Counseling:सीईटी-बीएड की बची सीटों पर नामांकन के लिए सूचना 1 अक्टूबर को
Anuradha Pandeyहिंदुस्तान टीम,दरभंगा।Thu, 29 Sep 2022 11:02 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

सीईटी- बीएड पास अभ्यर्थियों का तीसरी सूची के आधार पर नामांकन संपन्न हो चुका है। अब तक 86 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों के नामांकन हो चुके हैं। शेष बची सीटों पर नामांकन के लिए सूचना पहली अक्टूबर को जारी की जायेगी। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने दूसरी काउंसिलिंग के बाद रिक्त बची सीटों पर नामांकन के लिए तीसरी काउंसिलिंग के लिए 19 सितंबर को 8,443 अभ्यर्थियों को उनकी मेधा, आरक्षण रोस्टर एवं कॉलेज की वरीयता के आधार पर कॉलेज आवंटित कर सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था।

27 सितंबर तक आवंटित कॉलेजों में नामांकन की अंतिम तिथि थी। तीसरी काउंसिलिंग में कुल 3,734 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया। इस प्रकार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय काउंसिलिंग को मिलाकर कुल 32,182 अभ्यर्थियों का नामांकन हो चुका है। यह कुल सीटों का 86.05 प्रतिशत है।

दो वर्षीय बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बुधवार को बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण मिलाकर कुल अभ्यर्थियों में पाटलिपुत्र विवि, पटना में 5600, बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर में 5520, मगध विवि, बोधगया में 5136, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 3203, एमएमएच विवि, पटना में 2687,आर्यभट्ट ज्ञान विवि, पटना में 2670, वीकेएसयू, आरा में 2019, जेपी विवि, छपरा में 1333, टीएमबी विवि, भागलपुर में 1304, बीएनएमयू, मधेपुरा में 1141, पूर्णियां विवि, पूर्णियां में 857, मुंगेर विवि, मुंगेर में 372, पटना विवि, पटना में 256 और केएसडीएसयू, दरभंगा के लिए 84 (केवल शिक्षा शास्त्री) ने अपना-अपना नामांकन करा लिया है। प्रो. मेहता ने कहा कि अब बची हुई 4588 रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए दिनांक एक अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर नामांकन संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी।

Virtual Counsellor