LNMU Bihar BEd CET Admit Card Direct Link : जारी हुआ बिहार बीएड एडमिट कार्ड, लाने होंगे दो प्रवेश पत्र
LNMU Bihar BEd CET Admit Card : बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड आज जारी होंगे। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री (सीईटी-बीएड-2023) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल को होनी है।

LNMU Bihar BEd CET Admit Card : बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री (सीईटी-बीएड-2023) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल को होनी है। प्रवेश पत्र biharcetbed-lnmu.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड किए जा सकते हैं। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। बीएड प्रवेश परीक्षा के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक मेहता ने बताया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर अपना आईडी और पासवर्ड डालकर अकाउंट लॉगिन करेंगे। इसके बाद उनके सामने तीन विकल्प दिखेगा। विद्यार्थी तीसरे विकल्प एडमिट कार्ड पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद स्क्रीन पर उनका एडमिट दिखने लगेगा। इसके बाद विद्यार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो विद्यार्थी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 07314629842 व ईमेल आईडी helpdeskcetbed2023@ gmail. com पर संपर्क कर सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन सुबह नौ बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना है। 10.30 के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा।
एडमिट कार्ड की दो कॉपी लेकर आना होगा केंद्र पर
परीक्षार्थियों को वेबसाइट से एडमिट कार्ड की दो कॉपी डाउनलोड करनी होगी। दोनों कॉपियों को लेकर उनको परीक्षा केंद्र पर जाना होगा। दोनों प्रतियों में निर्दिष्ट स्थान पर वीक्षक से हस्ताक्षर करना होगा। हस्ताक्षर के बाद वीक्षक द्वारा परीक्षार्थी की प्रति उन्हें वापस कर दी जाएगी। वहीं, दूसरी प्रति केंद्र पर जमाकर लिया जाएगा। परीक्षा अवधि में विद्यार्थी अपनी सीट छोड़कर नहीं जा सकेंगे।
बीएड के लिए 1.85 लाख आवेदन आये हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र और छात्रा के केंद्र अलग-अलग होंगे। प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य भर के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा सुबह 11 से एक बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर सुबह 0900 बजे पहुंचना होगा।
सूबे के 14 विश्वविद्यालयों में होगा नामांकन
राज्यभर के 14 विश्वविद्यालयों की कुल 37500 सीटों पर दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। इन विवि में पटना विवि, पटना, बीएनएमयू, मधेपुरा, एलएनएमयू, दरभंगा, एमएमएच विवि, पटना, मुंगेर विवि, मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि, पटना, पूर्णिया विवि, पूर्णिया, टीएमबी विवि, भागलपुर, वीकेएसयू, आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट विश्वविद्यालय, पटना, जेपी विश्वविद्यालय, छपरा, केएसडीएसयू, दरभंगा और मगध विश्वविद्यालय, गया के लगभग 343 कॉलेजों में नामांकन होगा।