ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरइग्नू की ‘ज्ञानवाणी' से अब मुफ्त में विदेशी भाषा सीखें

इग्नू की ‘ज्ञानवाणी' से अब मुफ्त में विदेशी भाषा सीखें

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय विदेशी भाषाओं के कई कोर्स का संचालन करता है। फिलहाल अपने रेडियो चैनल ज्ञानवाणी और ज्ञान दर्शन के तहत कोरियन और फारसी भाषा का कोर्स शुरू किया है। इसको पढ़ने...

इग्नू की ‘ज्ञानवाणी' से अब मुफ्त में विदेशी भाषा सीखें
प्रमुख संवाददाता,नई दिल्लीMon, 04 May 2020 10:37 AM
ऐप पर पढ़ें

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय विदेशी भाषाओं के कई कोर्स का संचालन करता है। फिलहाल अपने रेडियो चैनल ज्ञानवाणी और ज्ञान दर्शन के तहत कोरियन और फारसी भाषा का कोर्स शुरू किया है। इसको पढ़ने के लिए कोई फीस नहीं है। हालांकि, इसकी डिग्री या डिप्लोमा के लिए इग्नू के तहत नामांकन आवश्यक है।

ज्ञान वाणी चैनल के स्टेशन मैनेजर मनोज सिंह ने बताया कि कोरियन भाषा दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया और चीन के यान्बियन कोरियन ऑटानमस प्रीफेक्चर की ऑफिशियल भाषा है। सुबह सुन सकते हैं : स्टेशन मैनेजर मनोज सिंह ने बताया कि इग्नू के ज्ञानवाणी रेडियो चैनल पर छात्र ज्ञानवाणी एफएम 105.6 मेगाहर्ट्ज पर कोरियन और फारसी भाषा को सुबह 9 बजे से 9:30 तक सुन सकते हैं।

Virtual Counsellor