ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरपॉलीटेक्निक प्रवेश के लिए विकल्प भरने का अंतिम मौका आज

पॉलीटेक्निक प्रवेश के लिए विकल्प भरने का अंतिम मौका आज

लखनऊ समेत प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को गुरुवार को विकल्प चुनने का अंतिम मौका मिलेगा।   शुक्रवार को परिणाम आएगा और पांच दिसंबर को प्रवेश...

पॉलीटेक्निक प्रवेश के लिए विकल्प भरने का अंतिम मौका आज
वरिष्ठ संवाददाता,लखनऊThu, 03 Dec 2020 09:44 AM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ समेत प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को गुरुवार को विकल्प चुनने का अंतिम मौका मिलेगा।   शुक्रवार को परिणाम आएगा और पांच दिसंबर को प्रवेश का अंतिम तारीख होगी।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने पांच तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। यह काउंसिलिंग का अंतिम चरण है। इसके बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश नहीं होगा। सरकारी व अनुदानित संस्थानों के साथ ही निजी संस्थानों की सीटें अंतिम चरण में भरने की संभावना है।

ऑनलाइन शुरू होगी पढ़ाई : पॉलिटेक्निक में नए सत्र में दाखिला लेने वाले छात्रों की पढ़ाई 6 दिसंबर से शुरू होगी। राजधानी में हीवेट, लखनऊ पॉलीटेक्निक,राजकीय व महिला पॉलीटेक्निक के साथ ही गोविंद बल्लभ पंत राजकीय पॉलीटेक्निक में पुराने छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है।

Virtual Counsellor