ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरKVS PGT, TGT, PRT result 2018: जानें कब तक आएगा केवीएस पीजीटी, टीजीटी रिजल्ट

KVS PGT, TGT, PRT result 2018: जानें कब तक आएगा केवीएस पीजीटी, टीजीटी रिजल्ट

KVS PGT, TGT, PRT results 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) जल्द ही पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम की खबर के मुताबिक केवीएस पीजीटी,...

KVS PGT, TGT, PRT result 2018: जानें कब तक आएगा केवीएस पीजीटी, टीजीटी रिजल्ट
नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 16 Jan 2019 10:38 AM
ऐप पर पढ़ें

KVS PGT, TGT, PRT results 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) जल्द ही पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम की खबर के मुताबिक केवीएस पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी परीक्षा परिणाम की घोषणा 27 जनवरी से 31 जनवरी, 2019 के बीच की जा सकती है। ये जानकारी केवीएस के एक अधिकारी ने दी है। उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम kvsangathan.nic.in पर देख सकेंगे। 

इससे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने 11 जनवरी को पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी शिक्षक भर्ती (KVS TGT PGT Answer Key 2018) परीक्षा की आंसर-की जारी की थी। आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 14 जनवरी तक वक्त दिया गया था। 22 दिसंबर और 23 दिसंबर 2018 को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। 

KVS PGT, TGT, PRT results 2018: यूं देख सकेंगे रिजल्ट 

- kvsangathan.nic.in पर जाएं
- KVS PGT, TGT, PRT results 2018 संबंधी लिंक पर क्लिक करें। 
- अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट पर क्लिक करें। 
- आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें