ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरKVS, NVS, IIT, NIT : केंद्रीय विद्यालयों समेत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में 58000 पद खाली

KVS, NVS, IIT, NIT : केंद्रीय विद्यालयों समेत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में 58000 पद खाली

KVS, NVS, IIT, NIT : देश भर में केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 58,000 से ज्यादा पद खाली हैं। सरकार ने यह जानकारी दी।

KVS, NVS, IIT, NIT : केंद्रीय विद्यालयों समेत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में 58000 पद खाली
Pankaj Vijayएजेंसी,नई दिल्लीTue, 07 Feb 2023 07:45 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

देश भर में केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 58,000 से ज्यादा पद खाली हैं। सरकार ने यह जानकारी दी। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 12,099 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 1,312 पद खाली हैं। इसी तरह जवाहर नवोदय विद्यालयों में शिक्षकों के 3,271  तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 1,756 पद खाली हैं। 

उच्च शिक्षण संस्थानों में सर्वाधिक खाली पद केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हैं जहां शिक्षकों के 6,180 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 15,798 पद अभी भरे जाने हैं। मंत्री के जवाब के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में शिक्षकों के 4,425 और गैर-शिक्षण कर्मियों के  5,052 पद, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी) तथा भारतीय आभियांत्रिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में शिक्षकों के 2,089 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 3,773 पद खाली हैं।

केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी टीचर की 6414 भर्ती, BEd वालों के लिए रखी गई यह शर्त

मासिक धर्म अवकाश को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं 
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, शिक्षण संस्थाओं में मासिक धर्म को लेकर छुट्टी देने के लिए कानून लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। यह जवाब लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने दिया। यह पूछने पर कि क्या सरकार मासिक धर्म को लेकर शिक्षण संस्थानों में छुट्टी के लिए कोई कानून लाने वाली है, उन्होंने बताया कि मंत्रालय में इस तरह का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें