ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरKV Admission Result of Class 1: मेरिट लिस्ट जारी, यहां kvsonlineadmission.kvs.gov.in- पर चेक करें एप्लीकेशन स्टेट्स

KV Admission Result of Class 1: मेरिट लिस्ट जारी, यहां kvsonlineadmission.kvs.gov.in- पर चेक करें एप्लीकेशन स्टेट्स

KVS Admission 2020:  आज केंद्रीय विद्यालय संगठन पहली क्लास के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है। अगर सीटें बची तो दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट 24...

KV Admission Result of Class 1: मेरिट लिस्ट जारी, यहां kvsonlineadmission.kvs.gov.in- पर चेक करें एप्लीकेशन स्टेट्स
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 12 Aug 2020 10:12 AM
ऐप पर पढ़ें

KVS Admission 2020:  आज केंद्रीय विद्यालय संगठन पहली क्लास के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है। अगर सीटें बची तो दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट 24 अगस्त और 26 अगस्त को जारी की जाएगी। पैरेंट्स केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट आने के बाद एडमिशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा।

Kendriya Vidyalaya Admission 2020: ऐसे चेक करें एप्लीकेशन स्टेट्स

सबसे पहले केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंkvsangathan.nic.in पर जाएं
इसके बाद लिंक पर जाएं
इसके बाद सभी केवीएस के लिंक और डिटेल आएगी
इसके बाद अपना शहर और राज्य चुनें यहां आप एप्लीकेशन स्टेट्स देख सकते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें