ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरकुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने 55 पदों के लिए आवेदन मंगवाए

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने 55 पदों के लिए आवेदन मंगवाए

हरियाणा स्थित कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने विभिन्न श्रेणी में 55 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर और स्टेनो टाइपिस्ट सहित कई पद...

Ranvijayहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीThu, 22 Mar 2018 07:36 PM

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने विभिन्न श्रेणी में 55 पदों के लिए आवेदन मंगवाए

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने विभिन्न श्रेणी में 55 पदों के लिए आवेदन मंगवाए 1 / 2

हरियाणा स्थित कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने विभिन्न श्रेणी में 55 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर और स्टेनो टाइपिस्ट सहित कई पद हैं। आवेदन डाक से करना है जिसकी अंतिम तिथि 16 अप्रैल है। आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एक से अधिक पदों के लिए आवेदन की स्थिति में अलग से आवेदन करना होगा।

असिस्टेंट रजिस्ट्रार, पदः 03
शैक्षणिक योग्यताः

अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ किसी भी विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।

वेतनमानः 15,600-39,100 (ग्रेड पे 5,400 रुपये)

उम्र सीमाः 18 से 50 साल।

स्टेनो टाइपिस्ट (इंग्लिश), पदः 24
शैक्षणिक योग्यताः
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए।
मैट्रिक स्तर पर हिन्दी/संस्कृति की जानकारी होनी चाहिए।
उम्मीदवार को कंप्यूटर एप्लिकेशंस और स्टेनोग्राफी का टेस्ट भी पास करना होगा। इसकी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

वेतनमानः सातवें वेतनमान के लेवल 2 के अनुसार।

असिस्टेंट प्रोफेसर (एजुकेशन) पदः 03
असिस्टेंट प्रोफेसर (स्पेशल एजुकेशन) पदः 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (डीएसए) पदः 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिकल एजुकेशन का शिक्षा शास्त्र) पदः 03
असिस्टेंट प्रोफेसर (प्रॉस्पेक्टिव इन एजुकेशन) पदः 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (सोशल साइंस का शिक्षा शास्त्र) पदः 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (इंग्लिश का शिक्षा शास्त्र) पदः 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (हिन्दी का शिक्षा शास्त्र) पदः 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत का शिक्षा शास्त्र) पदः 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजकल साइंस का शिक्षा शास्त्र) पदः 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (बायोलॉजिकल साइंस का शिक्षा शास्त्र) पदः 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस का शिक्षा शास्त्र) पदः 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (मैथमेटिक्स का शिक्षा शास्त्र) पदः 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (पंजाबी का शिक्षा शास्त्र) पदः 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन) पदः 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (विधि) पदः 05
असिस्टेंट प्रोफेसर (पॉलिटिकल साइंस) पदः 
01
असिस्टेंट प्रोफेसर (हिन्दी) पदः 01

शैक्षणिक योग्यताः संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।
संबंधित विषय में पीएचडी और यूजीसी के मानकों के मुताबिक नेट या अन्य योग्यता होनी चाहिए।
एम.एड की स्थिति में उसमें न्यूनतम 55 फीसदी अंक होना चाहिए।
योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट देखें।

वेतनमानः 15,600-39,100 रुपये। 
 

आवेदन और चयन प्रक्रिया

आवेदन और चयन प्रक्रिया2 / 2

चयन प्रक्रियाः
पदों के अनुसार चयन प्रक्रिया अलग-अलग है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए न्यूनतम मानकों पर खरा उतरने के बाद इंटरव्यू होगा।
स्टेनो टाइपिस्ट पद के लिए कंप्यूटर और टाइपिंग टेस्ट देना होगा।
उम्मीदवार चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

आवेदन शुल्कः 600 रुपये। हिरायाणा के एससी/एसटी के लिए 150 रुपये एवं महिलाओं के लिए 300 रुपये।
शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के रूप में या ऑनलाइन करने का विकल्प है।
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की स्थिति में उसकी रसीद आवेदन पत्र के साथ देनी है।

आवेदन प्रक्रियाः
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.kuk.ac.in से पद से संबंधित आवेदन पत्र को डाउनलोड करके प्रिंट निकालकर भरना है।
सबसे पहले वेबसाइट के होमपेज पर जाएं और बाईं और नीचे करियर लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएजा जहां एप्लिकेशंस इनवाइटेट फॉर द वेरियस टीचिंग एंड नॉन टीचिंग पोस्ट का लिंक आएगा।
इस लिंक के नीचे डिटेल एडवर्टिजमेंट के लिंक पर क्लिक करने पर पद से जुड़ा विज्ञापन खुल जाएगा।
इस विज्ञापन में अन्य जानकारियों के साथ पदों के अनुसार आवेदन पत्र का फॉर्मेट भी दिया गया है।
संबंधित पद के अनुसार दिए फॉर्मेट का प्रिंट निकालकर भरना है।
डिटेल एडवर्टिजमेंट के लिंक के नीचे एकेडमिक पर्फामेंस इंडिकेटर का लिंक है जिसे क्लिक करने पर टीचिंग पद से जुड़े मानकों का पेज खुल जाएगा।
एक से अधिक पद के लिए आवेदन की स्थिति में उस पद से जुड़ा आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल कर अलग से भरकर भेजना है।
भरे हुए आवेदन पत्र की 10 फोटो कॉपी भी लिफाफे में भेजनी है।
मूल आवेदन पत्र के साथ सभी संबंधित दस्तावेजों की स्वहस्ताक्षरित कॉपी भेजनी है।
आवेदन पत्र के साथ शुल्क भुगतान के लिए बैंक ड्राफ्ट या ऑनलाइन भुगतान की संबंधित रसीद भी भेजना है।
लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम जरूर लिखा होना चाहिए।

आवेदन भेजने का पता
असिस्टेंट रजिस्ट्रार (ईएसटीटी.टी), कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी,
 कुरुक्षेत्र, 136119