Kirkee cantt recruitment 2023: खड़की कैंट में निकली भर्ती, 10वीं से लेकर एमबीबीएस पास कर सकते हैं अप्लाई
खड़की कैंटोमेंट बोर्ड, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने रोजगार समाचार (21-27 जनवरी) 2023 में नोटिफिकेशन जारी किया है। इक्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 मार्च 2023 से पहले विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस खबर को सुनें
खड़की कैंटोमेंट बोर्ड, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने रोजगार समाचार (21-27 जनवरी) 2023 में नोटिफिकेशन जारी किया है। इक्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 मार्च 2023 से पहले विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले उम्मीदवार वेकैंसी से जुड़े कुछ जरूरी डिटेल्स ध्यान से पढ़ लें और इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
7वीं से लेकर एमबीबीएस करने वाले छात्रों के लिए यह भर्तियां निकाली गई है। खड़की कैंटोमेंट ने एक नोटिफिकेशन जारी कर प्यून, वॉचमैन, फायरमैन, मजदूर, वार्ड बॉय, ड्रेसर, स्टेनोग्राफर, रजिस्ट्रार, वायरमैन जैसे कुल 97 पदों के लिए यह भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kirkee.cantt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
खड़की कैंटोमेंट में इन पदों ओर होगी भर्ती-
रजिस्ट्रार-01
पेडियाट्रिशन- 01
असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर-03
फार्मासिस्ट- 01
फिजियोथेरेपिस्ट- 01
एक्स-रे टेकनीशियन- 02
स्टेनोग्राफर- 01
माली-06
ड्रेसर- 01
वार्ड आया-06
वॉर्ड बॉय-04
पाउंडकीपर- 01
मजदूर-06
वॉचमैन-11
प्यून-03
फायरमैन-04
कारपेंटर-01
वायरमैन-03
सफाई कर्मचारी-37
सेनेटरी इंस्पेक्टर-03
शैक्षणिक योग्यता- माली के लिए 10वीं पास व एक वर्ष की हॉर्टिकल्चर म् डिप्लोमा, फार्मासिस्ट के लिए एसएससी के साथ डिप्लोमा या बी फार्मा/ डी फार्मा होना अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता से पूरी जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन चेक जर सकते हैं। नोटिफिकेशन यहां से चेक करें नोटिफिकेशन यहां से चेक करें।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 मार्च 2023 है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।