ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरKerala SSLC 10th Plus Two Exam Dates 2022 : केरल एसएसएलसी, 12वीं परीक्षा की तारीखें घोषित

Kerala SSLC 10th Plus Two Exam Dates 2022 : केरल एसएसएलसी, 12वीं परीक्षा की तारीखें घोषित

केरल सरकार ने सोमवार को मौजूदा शैक्षणिक वर्ष के लिए वार्षिक 'सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट' (एसएसएलसी), 12वीं और 'वोकेशनल हायर सेकेंडरी' (वीएचएससी) की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा...

Kerala SSLC 10th Plus Two Exam Dates 2022 : केरल एसएसएलसी, 12वीं परीक्षा की तारीखें घोषित
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 27 Dec 2021 03:16 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

केरल सरकार ने सोमवार को मौजूदा शैक्षणिक वर्ष के लिए वार्षिक 'सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट' (एसएसएलसी), 12वीं और 'वोकेशनल हायर सेकेंडरी' (वीएचएससी) की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की। केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एसएसएलसी परीक्षाएं अगले साल 31 मार्च से 29 अप्रैल के बीच, जबकि 12वीं और 'वोकेशनल हायर सेकेंडरी' की परीक्षाएं 30 मार्च से 22 अप्रैल के बीच आयोजित होंगी। एसएसएलसी की आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) 'प्रैक्टिकल' (व्यावहारिक) परीक्षा 10 से 19 मार्च के बीच होगी, जबकि 12वीं की 'प्रैक्टिकल' परीक्षा 21 फरवरी से 15 मार्च के बीच होगी।
     
मंत्री ने बताया कि 'वोकेशनल हायर सेकंडरी' की 'प्रैक्टिकल' परीक्षा 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच होगी। उन्होंने कहा कि इस बीच, परीक्षा से पहले, प्रत्येक विषय की 'मॉडल' परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो एसएसएलसी, 12वीं/वीएचएससी के लिए क्रमशः 21 से 25 मार्च के बीच और 16 से 21 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी।
     
शिवनकुट्टी ने कहा कि विद्यालयों के वर्तमान समय को बदलने की सरकार कोई योजना नहीं है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े