ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरKerala SET 2021: केरल टीईटी मई परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, पढ़ें लेटेस्ट डिटेल

Kerala SET 2021: केरल टीईटी मई परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, पढ़ें लेटेस्ट डिटेल

केरल परीक्षा भवन ने राज्य टीईटी मई 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा ( केरल टीईटी ) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 20 मई शाम 5 बजे तक कर दी गई है।...

Kerala SET 2021: केरल टीईटी मई परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, पढ़ें लेटेस्ट डिटेल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 06 May 2021 08:01 AM
ऐप पर पढ़ें

केरल परीक्षा भवन ने राज्य टीईटी मई 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा ( केरल टीईटी ) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 20 मई शाम 5 बजे तक कर दी गई है। जबकि आवेदन की फीस उम्मीदवार 22 मई की शाम 5 बजे तक भर सकते हैं। अभ्यर्थियों को केरल परीक्षा भवन की वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आपको बता दें कि इसके पहले केरल टीईटी के फीस भुगतान की लास्ट डेट 7 मई 2021 थी। इस परीक्षा के लिए आवेदन 28 अप्रैल से शुरू हुए थे। 

शैक्षणिक योग्यता 
लोअर प्राइमरी क्लास के लिए - कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। 
अपर प्राइमरी क्लास के लिए - बीए/ बीएससी/ बीकॉम की डिग्री। 
हाई स्कूल (9वीं 10वीं) के लिए - कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ बीए/ बीएससी/ बीकॉम की डिग्री।  एवं बीएड। 

हाईस्कूल (11वीं 12वीं ) - किसी भी विषय के शिक्षण में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री (यूनिवर्सिटी/एनसीईटी/बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन/केरल सरकार से मान्यता प्राप्त) । 

आवेदन फीस
जनरल व ओबीसी - 1000 रुपये 
एससी, एसटी - 500 रुपये 
फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड से होगा। 

पढ़ें आधिकारिक नोटिफिकेशन

Virtual Counsellor