ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरKerala Plus two Result 2020:केरल बारहवीं क्लास के नतीजे आज

Kerala Plus two Result 2020:केरल बारहवीं क्लास के नतीजे आज

केरल प्लस टू की परीक्षाओं के नतीजे आज जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो keralaresults.nic.in से नतीजे चेक कर सकेंगे।  आपको बता दें कि इस बार करीब 8 लाख स्टूडेंट्स...

Kerala Plus two Result 2020:केरल बारहवीं क्लास के नतीजे आज
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 15 Jul 2020 08:33 AM
ऐप पर पढ़ें

केरल प्लस टू की परीक्षाओं के नतीजे आज जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो keralaresults.nic.in से नतीजे चेक कर सकेंगे। 

आपको बता दें कि इस बार करीब 8 लाख स्टूडेंट्स ने डायरेक्टरेट ऑफ हायर सकेंडरी एजुकेशन, केरल प्लस टू की परीक्षाएं दी थी। आपको बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण कुछ परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थी।  इस साल ये परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू हुईं थी। इन परीक्षाओं में करीब 4.2 उम्मीदवार शामिल हुए थे। शिक्षा मंत्री की मानें तो केरल एसएसएलसी परीक्षा का मूल्यांकन पहले ही 13 मई से शुरू हो चुका है।   

स्थानीय मीडिया के अनुसार पिछले साल  केरल दसवीं क्लास की परीक्षाएं 10 मार्च को शुरू हुईं थी और 26 मार्च को खत्म हुईं थी।  वहीं 12वीं क्लास की परीक्षाएं 10मार्च से  26 मार्च के बीच हुईं थी।  हायर सेकेंडरी वोकेशनल एग्जामिनेशन 10 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गईं थी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें