ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरकेबीसी 19 सितंबर शो: पूछा गया Moon Mission से जुड़ा प्रश्न, बबीता ताडे बनीं करोड़पति

केबीसी 19 सितंबर शो: पूछा गया Moon Mission से जुड़ा प्रश्न, बबीता ताडे बनीं करोड़पति

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 का 19 सितंबर को प्रसारित हुआ शो कई मामलों में अनोखा रहा। भारत के चंद्रयान 2 की वजह से जब मून मिशन इस प्रकार से चर्चा में है कि केबीसी में भी मून मिशन से जुड़ा सवाल पूछ लिया...

केबीसी 19 सितंबर शो: पूछा गया Moon Mission से जुड़ा प्रश्न, बबीता ताडे बनीं करोड़पति
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 20 Sep 2019 02:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 का 19 सितंबर को प्रसारित हुआ शो कई मामलों में अनोखा रहा। भारत के चंद्रयान 2 की वजह से जब मून मिशन इस प्रकार से चर्चा में है कि केबीसी में भी मून मिशन से जुड़ा सवाल पूछ लिया गया। मून मिशन पूछे गए सवाल का मूल्य 25 लाख रुपए था जिसे महाराष्ट्र की बबीता ताड़े नाम की घरेलू महिला आसानी से जवाब दिया। उन्होंने न सिर्फ एक करोड़ जीतकर करोड़पति बनीं बल्कि उन्होंने अपने विचारों से दर्शकों का दिल जीत लिया।

बबीता एक स्कूल में 450 बच्चों के लिए में मिड डे मील बनाने का काम करती हैं। उनका मासिक वेतन मात्र 1500 रुपये है। वह एक बेहद सामान्य परिवार हैं। बबीता उर्फ 'खिचड़ी काकू' से जब केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने पूछा कि वह यहां धनराशि जीतने के बाद क्या करना चाहेंगी? इस पर बबिता ने भोलेपन से जवाब दिया कि वह एक मोबाइल खरीदना चाहती हैं। बबीता ने बताया कि उनके घर में एक कॉमन मोबाइल है जिसका सभी इस्तेमाल करते हैं। वह अपने लिए सिर्फ एक मोबाइल फोन खरीदना चाहती हैं। ऐसा सुनकर अमिताभ बच्चन भी हैरान रहे गए कि आज क जमाने मे सिर्फ एक मोबाइल खरीदने की चाहत काफी हैरान करने वाली है। बबीता ने आगे बताया कि यदि वे यहां से ज्यादा रकम जीतती हैं तो सबसे पहले अपने पति की परेशानियां कम करेंगी इसके बाद अपने मुहल्ले में बिखरे पड़े देवताओं के लिए एक शिवायल बनवाएंगी।

अमिताभ बच्चन ने जब कहा वह यहां इतनी रकम जीत जाएं कि उन्हें 1500 रुपए प्रति माह की नौकरी न करनी पड़े। इस  बबीता ने जवाब दिया कि वह एक करोड़ भी जीत जाएं तो अपना काम नहीं छोड़ेंगी। इस सभी ने उनका तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। आगे देखें 25 लाख से 7 करोड़ मूल्य के केबीसी में पूछे गए सवाल और उनके जवाब-

 

babita tade at kbc season 11
 


25 लाख रुपये का प्रश्न - इनमें से किस देश ने सबसे पहले मानव निर्मित वस्तु चंद्रमा पर भेजी?
A) अमेरिका B)इंग्लैंड  C) यूएसएसआर D) फ्रांस 

उत्तर - C) यूएसएसआर (सोवियत संघ)

50 लाख का  प्रश्न- इनमें से कौन लंदन में आयोजित तीनों गोलमेज सम्मेलनों में शामिल हुए थे?
अ)बी आर अंबेडकर   ब) जवाहरलाल नेहरू  स) महात्मा गांधी  द) मोहम्मद अली जिन्ना

उत्तर - अ)बी आर अंबेडकर

एक करोड़ का प्रश्न - मुगल शासक बहादुर शाह जफर के किस दरबारी कवि ने 'दास्तान ए गदर' नाम से निजी विचार लिखे हैं?
A) मीर तकी मीर  B) मो इब्राहिम जौक      C) जहीर देहलवी  D) अबुल क्वाशिम फिरदौशी 

उत्तर -  C) जहीर देहलवी

7 करोड़ का प्रश्न - इनमें के किस राज्य के सबसे ज्यादा राज्यपाल आगे जाकर राष्ट्रपति बने?
A) राजस्थान  B)बिहार  C)पंजाब D)आंध्रप्रदेश

जवाब -B)बिहार 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें