ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरKarnataka SSLC Results 2020: कर्नाटक बोर्ड 10वीं रिजल्ट 10 अगस्त को होगा जारी

Karnataka SSLC Results 2020: कर्नाटक बोर्ड 10वीं रिजल्ट 10 अगस्त को होगा जारी

Karnataka SSLC Results 2020 date : कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (केसईईबी) 10वीं कक्षा का रिजल्ट 10 अगस्त को दोपहर 3 बजे जारी करेगा। स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम kseeb.kar.nic.in और...

Karnataka SSLC Results 2020: कर्नाटक बोर्ड 10वीं रिजल्ट 10 अगस्त को होगा जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 07 Aug 2020 02:37 PM
ऐप पर पढ़ें

Karnataka SSLC Results 2020 date : कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (केसईईबी) 10वीं कक्षा का रिजल्ट 10 अगस्त को दोपहर 3 बजे जारी करेगा। स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। 

आपको बता दें कि कर्नाटक सेकंड पीयूसी (2nd PUC) के नतीजे 14 जुलाई को घोषित कर दिए गए थे। अब 10वीं के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। कर्नाटक एसएसएलसी की परीक्षाएं 27 मार्च से 9 अप्रैल तक होने को प्रस्तावित थीं लेकिन कोरोना वायरस लॉकडॉउन के कारण कुछ परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं जो बाद में 25 जून से 4 जुलाई के दौरान आयोजित हुई थीं। कर्नाटक बोर्ड में इस साल करीब 8.48 लाख छात्र 10वीं की परीक्षाओं में भाग लिया था।

ऐसे चेक कर सकते हैं नतीजे
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और kseeb.kar.nic.in पर जाएं
- इसके बाद 'SSLC result' पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालकर नतीजे चेक करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें