ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरKarnataka 2nd PUC SSLC Exam 2021 : कर्नाटक बोर्ड सेकेंड पीयूसी परीक्षा रद्द, एसएसएलसी एग्जाम जुलाई में

Karnataka 2nd PUC SSLC Exam 2021 : कर्नाटक बोर्ड सेकेंड पीयूसी परीक्षा रद्द, एसएसएलसी एग्जाम जुलाई में

कर्नाटक सरकार ने भी राज्य बोर्ड की सेकेंड पीयूसी (12वीं) की परीक्षा रद्द कर दी है। लेकिन एसएसएलसी (10वीं) परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है। राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार...

Karnataka 2nd PUC SSLC Exam 2021 : कर्नाटक बोर्ड सेकेंड पीयूसी परीक्षा रद्द, एसएसएलसी एग्जाम जुलाई में
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 04 Jun 2021 11:41 AM
ऐप पर पढ़ें

कर्नाटक सरकार ने भी राज्य बोर्ड की सेकेंड पीयूसी (12वीं) की परीक्षा रद्द कर दी है। लेकिन एसएसएलसी (10वीं) परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है। राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने यह जानकारी दी। हालांकि शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि दोनों कक्षाओं में किसी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। मूल्यांकन ग्रेडिंग सिस्टम से होगा। 

एसएसएलसी परीक्षाएं 21 जून से शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया था।

सुरेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम इस बार सेकेंड पीयूसी परीक्षाएं आयोजित नहीं करने जा रहे हैं। इन छात्रों की ग्रेडिंग फर्स्ट प्री यूनिवर्सिटी एग्जाम के जिला स्तरीय मूल्यांकन में प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी।'

सेकेंड प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा। 

जो स्टूडेंट्स उन्हें दिए गए ग्रेड से खुश नहीं होंगे उन्हें बाद में माहौल ठीक होने पर परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि जुलाई के तीसरे सप्ताह में 10वीं की परीक्षा लेने का फैसला किया गया है। परीक्षा में मैथ्स, साइंस, एसएसटी व एक लेंग्वेज विषय से मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें