कानपुर यूनिवर्सिटी फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल बैक पेपर एग्जाम कराएगी, 35,000 छात्रों को होगा फायदा
कानपुर यूनिवर्सिट या जिसे छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के नाम से भी जाना जाता है। यूनिवर्सिटी ने यह निर्णय लिया है कि यूजी और पीजी में एक विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल बैक पेपर
कानपुर यूनिवर्सिटी या जिसे छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के नाम से भी जाना जाता है। कानपुर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बदल फैसला किया है, यूनिवर्सिटी ने यह फैसला किया है कि जो यूजी और पीजी छात्र फाइनल परीक्षा में एक विषय में फेल हुए हैं उनके लिए यूनिवर्सिटी विशेष रूप से बैक परीक्षा का आयोजन कराएगी। यूनिवर्सिटी के इस निर्णय से लगभग 35,000 छात्रों को फायदा होगा। विशेष बैक पेपर परीक्षा के कारण छात्रों का एक साल बर्बाद नहीं होगा और वे बैक पेपर परीक्षा पास कर इसी साल से नए सत्र में पढ़ सकेंगे।
छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉक्टर राकेश कुमार ने कहा है कि यूनिवर्सिटी की एग्जामिनेशन कमेटी में यह निर्णय लिया गया है कि यूनिवर्सिटी एक विषय में फेल हुए छात्रों के लिए बैक पेपर एग्जाम का आयोजन करेगी। बैक पेपर एग्जाम का आयोजन अगस्त, 2024 में कराया जाएगा। रिजल्ट को समय पर रिलीज कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े सभी कॉलेजों ने स्पेशल बैकपेपर सुविधा उपलब्ध कराने की अपील की थी। इससे छात्रों को बहुत फायदा होगा, क्योंकि देर से डिग्री मिलने के कारण छात्रों को नौकरी के लिए आवेदन करने में परेशानी आती है। बैक पेपर एग्जाम पास करने से स्टूडेंट्स को टाईम पर डिग्री मिल जाएगी, जिससे से जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे और अगर उन्हें आगे की पढ़ाई करनी है तो वे आसानी से कर सकेंगे।
यूजी और पीजी के लगभग 35,000 स्टूडेंट्स इस स्पेशल परीक्षा का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि यूजी और पीजी दोनों के छात्र केवल एक विषय में ही स्पेशल बैकपेपर परीक्षा दे सकते हैं। जिससे अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए अप्लाई कर पाएंगे और पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षा और पीएचडी डिग्री में एडमिशन के लिए आसानी से अप्लाई कर पाएंगे। कानपुर यूनिवर्सिटी को यूजीसी द्वारा कैटेगरी 1 श्रेणी की यूनिवर्सिटी माना गया है।