ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJSSC JDLCCE 2023: झारखंड संयुक्त डिप्लोमा स्तर प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों को जरूरी सूचना

JSSC JDLCCE 2023: झारखंड संयुक्त डिप्लोमा स्तर प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों को जरूरी सूचना

JSSC JDLCCE 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झाखंड डिप्लोम स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JDLCCE) के अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना जारी की है। आयोग ने कहा है कि कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन में

JSSC JDLCCE 2023: झारखंड संयुक्त डिप्लोमा स्तर प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों को जरूरी सूचना
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 03 Sep 2023 04:14 PM
ऐप पर पढ़ें

JSSC JDLCCE 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झाखंड डिप्लोम स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JDLCCE) के अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना जारी की है। आयोग ने कहा है कि कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन में फोटो व हस्ताक्षर विकृत पाए गए थे जिसके लिए 14 अगस्त 2023 से 16 अगस्त 2023 तक और फिर 25 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023 की मध्य रात्रि तक फोटो व हस्ताक्षर फिर से अपलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध कराया गया था।

इसी क्रम में निर्धारित समय सीमा के तहत कुल 256 अभ्यर्थियों द्वारा फोटो एवं हस्ताक्षर फिर से अपलोड नहीं किए गए। आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किए हैं। साथ ही कहा है कि इन अभ्यर्थियों के एडमिट  कार्ड प्रॉविजनल हैं।

ऐसे अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है  कि वे अपनी निर्धारित परीक्षा तिथि को अनिवार्य रूप से PAN Card या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या बैंक पासबुक या आधार कार्ड की मूल प्रति एवं एक छायाप्रति और पासपोर्ट साइज के नवीनतम 02 फोटोग्राफ के साथ परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना सुनश्चित करेंगे।

JSSC Notice

अभ्यर्थियों द्वारा पहचान पत्र, उसकी छायाप्रति और फोटो उपलब्ध नहीं कराए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी को परीक्षा में शमिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भविष्य में किसी प्रकार के कदाचार में लिप्त पाए जाने पर ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें