ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJoSAA : तकनीकी संस्थानों की बची सीटों पर 16 नवंबर को काउंसिलिंग, इस राउंड में IIT संस्थान नहीं होंगे शामिल

JoSAA : तकनीकी संस्थानों की बची सीटों पर 16 नवंबर को काउंसिलिंग, इस राउंड में IIT संस्थान नहीं होंगे शामिल

देशभर के सभी आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं केंद्रीय संस्थानों में प्रवेश के लिए छठे राउंड के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। छठे राउंड के बाद भी 252 सीटें रिक्त रह गई हैं। छठे राउंड में...

JoSAA : तकनीकी संस्थानों की बची सीटों पर 16 नवंबर को काउंसिलिंग, इस राउंड में  IIT संस्थान नहीं होंगे शामिल
निज संवाददाता,प्रयागराजThu, 12 Nov 2020 09:34 AM
ऐप पर पढ़ें

देशभर के सभी आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं केंद्रीय संस्थानों में प्रवेश के लिए छठे राउंड के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। छठे राउंड के बाद भी 252 सीटें रिक्त रह गई हैं। छठे राउंड में 6119 सीटों का आवंटन किया गया। अब बची सीटों पर दाखिले के लिए सीसैब स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग 16 नवंबर को होगी। छठे चरण की काउंसलिंग एवं डाक्यूमेंट अपलोड करने एवं वेरीफिकेशन का काम 13 नवंबर तक पूरा हो जाएगा। 13 नवंबर को छठें राउंड के लिए वेरीफिकेशन का काम पूरा होने के बाद ही अंतिम रूप से खाली सीटों का पता चल सकेगा। 

एमएनएनआईटी के निदेशक एवं सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सी-सैब) के चेयरमैन प्रो. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि किसी कारण से काउंसिलिंग में भाग नहीं लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए खाली सीटों के सापेक्ष 16 नवंबर से स्पेशल काउंसलिंग के लिए विकल्प लिए जाएंगे। इसमें अभ्यर्थी नए तरीके से विकल्प भरकर एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं केंद्रीय संस्थानों के लिए अपने विकल्प भर सकेंगे। इस राउंड में आईआईटी शामिल नहीं होगी। प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि अंतिम राउंड की काउंसलिंग में 252 ऐसी सीटें हैं जहां किसी छात्र ने विकल्प नहीं भरा है, इन सीटों को स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग में शामिल किया जाएगा।

Virtual Counsellor