ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJOSAA Counselling 2023: आईआईटी-एनआईटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 19 से

JOSAA Counselling 2023: आईआईटी-एनआईटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 19 से

देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIT, एनआईटी, ट्रिपल IT में रजिस्ट्रेशन के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण यानी ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने तिथि जारी कर दी है। इसके माध्यम से देशभर के 23 आईआईटी, 3

JOSAA Counselling 2023: आईआईटी-एनआईटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 19 से
Anuradha Pandeyवरीय संवाददाता,पटनाThu, 08 Jun 2023 07:00 AM
ऐप पर पढ़ें

देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी में रजिस्ट्रेशन के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण यानी ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने तिथि जारी कर दी है। इसके माध्यम से देशभर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की 55 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन के लिए काउंसिलिंग होगी।

काउंसिलिंग के लिए पंजीयन व च्वाइस फिलिंग 19 जून की सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जो 28 जून शाम पांच बजे तक किया जा सकता है। 25 जून को मॉक सीट आवंटन रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद भी छात्र-छात्राएं च्वाइस फिलिंग में बदलाव कर सकते हैं। 27 जून को सेकेंड मॉक सीट आवंटन रिजल्ट जारी होगा। नामांकन के लिए काउंसिलिंग छह राउंड में होगी। पहला राउंड 30 जून, दूसरा राउंड छह जुलाई, तीसरा 12 जुलाई, चौथा 16 जुलाई, पांचवां 21 जुलाई और छठा राउंड 26 जुलाई को जारी होगा। छठे राउंड के बाद बचे हुए सीटों पर सीसैब की ओर से नामांकन प्रक्रिया अपनायी जाएगी। जेईई मेन और जेईई एडवांस के सफल उम्मीदवार के लिए काउंसिलिंग का आयोजन जोसा ही करेगा। 23 आईआईटी में नामांकन जेईई एडवांस रैंक के आधार पर होगा। वहीं, अन्य संस्थानों में एडमिशन जेईई मेन रैंक के आधार पर होगा।

पांचवें राउंड तक सीट करें पक्की

जेईई परीक्षा विशेषज्ञ मेंटर एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल ने बताया कि आईआईटी के लिए दो स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग होगी। छात्रों को पांचवें राउंड तक सीट पक्की करनी या छोड़नी होगी। ऐसा नहीं करने पर अगले साल के जेईई एडवांस में मौका नहीं मिलेगा। वहीं, प्रवासी भारतीयों के बच्चों को अब भारत में एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। दूसरी तरफ छठे चरण के लिए अंतिम तिथि रिस्पांउड 28 जुलाई है। सीट छोड़ने का विकल्प (एनआईटी के लिए) - 27 जुलाई निर्धारित है। वहीं एनआईटी के बचे हुए सीटों पर सीसैब की ओर से नामांकन 29 से 31 जुलाई तक होगा।

राउंड तीन के तहत सीट छोड़ने का विकल्प 15 जुलाई तक

1.ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड 12 से 14 जुलाई

2.अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए 15 जुलाई

3.राउंड चार के तहत सीट आवंटन 16 जुलाई

4.ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड 19 जुलाई तक

5.अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए 20 जुलाई

6.राउंड चार के तहत सीट छोड़ने का विकल्प 18 से 20 जुलाई

7.राउंड पांच के तहत सीट आवंटन 21 जुलाई

8.ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड 24 जुलाई तक

9.अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए 25 जुलाई

10.राउंड पांच के तहत सीट छोड़ने का विकल्प 21 से 25 जुलाई

11.राउंड छह (फाइनल राउंड) के तहत सीट आवंटन 26 जुलाई

12.ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड 28 जुलाई तक

 

ये तिथियां रखें याद

1.राउंड 1 का सीट आवंटन 30 जून

2.ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड- 04जुलाई तक

3.अंतिम तिथि (रिस्पांउड) - 05 जुलाई

4.राउंड 2 का सीट आवंटन- 06 जुलाई

5.ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड- 6 से 10 जुलाई

6.रिस्पांउड के लिए - 11 जुलाई

7.राउंड टू में सीट छोड़ने का ऑप्शन

07 से 11 जुलाई तक

8.राउंड तीन के तहत सीट आवंटन

12 जुलाई

दो साल की रोक के बाद नामांकन का मिला मौका

अप्रवासी भारतीयों के बच्चों को दो साल की रोक के बाद सभी 114 तकनीकी संस्थानों में दाखिले का मौका मिल रहा है। सरकार ने अदालत के आदेश के बाद 2021 की अपनी अधिसूचना में संशोधन किया है। प्रवासी भारतीयों के छात्रों को वर्ष 2037 तक ही भारतीय छात्रों की सीट पर दाखिला मिलेगा। इन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। इस वर्ग में सिर्फ दिव्यांग और लड़कियों को आरक्षित सीट मिलेगी।