ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरदिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज में कई पदों पर भर्तियां

दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज में कई पदों पर भर्तियां

दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज, राजा गार्डन ने विभिन्न श्रेणी के 15 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत लैबोरेटरी असिस्टेंट, एमटीएस लैबोरेटरी/ लैबोरेटरी अटेंडेंट (केमिस्ट्री/ फिजिक्स...

दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज में कई पदों पर भर्तियां
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 26 Feb 2020 07:46 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज, राजा गार्डन ने विभिन्न श्रेणी के 15 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत लैबोरेटरी असिस्टेंट, एमटीएस लैबोरेटरी/ लैबोरेटरी अटेंडेंट (केमिस्ट्री/ फिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ कम्प्यूटर/ लाइब्रेरी), सीनियर असिस्टेंट और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट को पदों पर नियुक्तियां होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2020 है। पद, योग्यता, आवेदन शुल्क और प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें: 

लैबोरटरी असिस्टेंट (फिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स), पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ विज्ञान विषय में बारहवीं की परीक्षा पास हो। या
- बीएससी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
वेतनमान : 25,500 से 81,100 रुपये। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।

एमटीएस लैबोरेटरी/लैबोरेटरी अटेंडेंट (केमिस्ट्री), पद : 04 (अनारक्षित : 02)
एमटीएस लैबोरेटरी/लैबोरेटरी अटेंडेंट (फिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स), पद : 05 (अनारक्षित : 02)
एमटीएस लैबोरेटरी/लैबोरेटरी अटेंडेंट (कम्प्यूटर), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता (उपरोक्त तीन पद) : मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। 

एमटीएस लाइब्रेरी/लाइब्रेरी अटेंडेंट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो इसके साथ ही लाइब्रेरी साइंस/ लाइब्रेरी इंफॉर्मेशन साइंस विषय में सर्टिफिकेट प्राप्त हो। 

वेतनमान (उपरोक्त चार पद) : 18,000 से 56,900 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त चार पद) : अधिकतम 27 वर्ष।

सीनियर अटेंडेंट, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बैचलर/पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही कम्प्यूटर एप्लीकेशन/ ऑफिस मैनेजमेंट/ सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस/ फाइनेंशियल मैनेजेंट/ अकाउंट्स या संबंधित विषय में छह माह का सर्टिफिकेट प्राप्त हो। अथवा
- उपरोक्त विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- उपरोक्त योग्यता के साथ उम्मीदवारों को संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम दो और अधिकतम चार वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एमसीए डिग्री हो या 
- कम्प्यूटर साइंस/ आईटी विषय में मास्टर डिग्री हो। या
- कम्प्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ईसीई विषय में बीई/बीटेक डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क 
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये। वहीं एससी/एसटी वर्ग के लिए 100 रुपये।
- दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को इन पदों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। 
- शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। डीडी, प्रिंसिपल, राजधानी कॉलेज के पक्ष में दिल्ली में देय होना चाहिए। 

आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले वेबसाइट (www.rajdhanicollege.ac.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर नीचे की ओर जनरल सेक्शन पर क्लिक करें। 
- इसके अंतर्गत विज्ञापन शीर्षक Application are invited for the Post of Non-Teaching Staff on Permanent Basis दिया गया है। 
- विज्ञापन शीर्षक के नीचे दिए डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। 
- विज्ञापन में आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न है। इसका ए4 साइज के पेपर प्रिंटआउट निकाल लें। अब विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार इसे पूरा भरें। 
- साथ ही दाईं ओर निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ चिपकाएं। अंत में डिक्लेरेशन पढ़कर स्थान, तिथि दर्ज कर अपने हस्ताक्षर करें। 
- तैयार आवेदन के साथ मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों, प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी और बैंक ड्राफ्ट संलग्न कर एक लिफाफे में डालें। लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें। 
- अब लिफिफे को नीचे गए पते पर निर्धारित तिथि तक डाक के माध्यम से भेज दें।

यहां भेजें आवेदन 
प्रिंसिपल, राजधानी कॉलेज, राजा गार्डन, न्यू दिल्ली-110015

महत्वपूर्ण तिथि 
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 14 मार्च 2020 

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.rajdhanicollege.ac.in
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें