ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरलेबोरेटरी टेक्निशियन के पदों पर करे आवेदन

लेबोरेटरी टेक्निशियन के पदों पर करे आवेदन

कोलकाता सिटी एनयूएचएम सोसाइटी ने लेबोरेटरी टेक्निशियन के कुल 38 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पद पर केवल पश्चिम बंगाल के मूल निवासी आवेदन करने के पात्र होंगे। इच्छुक और योग्य...

लेबोरेटरी टेक्निशियन के पदों पर करे आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 27 Feb 2019 04:33 PM
ऐप पर पढ़ें

कोलकाता सिटी एनयूएचएम सोसाइटी ने लेबोरेटरी टेक्निशियन के कुल 38 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पद पर केवल पश्चिम बंगाल के मूल निवासी आवेदन करने के पात्र होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि नौ मार्च 2019 है। 

लेबोरेटरी टेक्निशियन, पद : 38 (अनारक्षित : 16)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकैंडरी या बारहवीं या फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स/ बायोलॉजी विषयों के साथ समकक्ष परीक्षा पास हो। 
- मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा प्राप्त हो। 
- कम्प्यूटर, एमएस ऑफिस और इंटरनेट पर काम करना आता हो।
- इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक पश्चिम बंगाल का मूल निवासी हो।

मासिक वेतन : 17,220 रुपये।
आयु सीमा : एक जनवरी 2019 को अधिकतम 40 वर्ष हो। 
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांक (अधिकतम 85 अंक) और कम्प्यूटर टेस्ट (अधिकतम 15 अंक) में प्राप्तांकों से तैयार मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट (www.kmcgov.in) पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज पर रिक्रूटमेंट/ रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा।
- यहां केएमसी रिक्रूटमेंट सेक्शन में शीर्षक ENGAGEMENT OF 38 (UR-06,UR(SPORTS PERSON) - 02, UR(EX-SERVICEMAN)-04, UR (PWD) - 04, SC-13, SC-EX-SERVICEMEN - 02, ST-07) LABORATORY TECHNICIANS ON CONTRACTUAL BASIS FOR KOLKATA CITY NUHM SOCIETY AGAINST ADVERTISEMENT NO. - 11/KOLKATA CITY NUHM SOCIETY/2018-2019 DATED 23.02.2019.
लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
- इस विज्ञापन के साथ ही आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न है। इसका ए-4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
- अब आवेदन पत्र को पूरा भरें और मांगे गए प्रमाण पत्रों के साथ संलग्न करके निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें। 

यहां भेजें आवेदन 
पीएमयू ऑफिस ऑफ कोलकाता सिटी एनयूएचएम सोसाइटी, कमरा नंबर-254, दूसरा तल, 5, एस.एस बनर्जी रोड, कोलकाता-700013

डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 09 मार्च 2019 (शाम 4 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां 
वेबसाइट : www.kmcgov.in

Virtual Counsellor