ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJNVST Admission 2022 : नवोदय विद्यालय के छठी क्लास में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कल तक

JNVST Admission 2022 : नवोदय विद्यालय के छठी क्लास में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कल तक

JNVST Admission 2022 : नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) के सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 06 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की कल आखिरी तारीख है। अब उम्मीदवाक कल 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। जिन छात्रो

JNVST Admission 2022 : नवोदय विद्यालय के छठी क्लास में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कल तक
Anuradha Pandeyलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 30 Jan 2023 03:37 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

JNVST Admission 2022 : नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) के सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 06 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की कल आखिरी तारीख है। अब उम्मीदवाक कल 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। जिन छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 में शामिल होना है, उनके परिजन आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे आयोजित होने वाली है। 
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की मुख्य बातें

आवेदक सत्र 2022-23 में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदक की उम्र एक मई 2011 और 30 अप्रैल 2013 के बीच होनी चाहिए। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से होगा, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी जबकि परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल 2023 है। आवेदन के लिए आधार संख्या आवश्यक है। किन्तु आधार संख्या नहीं होने की स्थिति में माता-पिता या अभिभावक का सक्षम पदाधिकारी द्वारा जारी आवासीय प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।

आवेदन वेबसाइट https;//cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर आवेदक अपने निकटतम प्रज्ञा केंद्र, नवोदय विद्यालय, छोटा पारुलिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Virtual Counsellor