ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरझारखंड लोक सेवा आयोग ने 386 पदों पर आवेदन मंगवाए

झारखंड लोक सेवा आयोग ने 386 पदों पर आवेदन मंगवाए

झारखंड राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने विभिन्न श्रेणी में चिकित्सक (डॉक्टर) के 386 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग इन पदों पर भर्तियां...

Ranvijayहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीThu, 18 Jan 2018 04:31 PM

झारखंड में डॉक्टर के 386 पद, जल्द करें आवेदन

झारखंड में डॉक्टर के 386 पद, जल्द करें आवेदन1 / 4

झारखंड राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने विभिन्न श्रेणी में चिकित्सक (डॉक्टर) के 386 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। यह पद गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सक श्रेणी के होंगे। झारखंड लोक सेवा आयोग इन पदों पर भर्तियां करेगा। आवेदन ऑनलाइन करना है और इसकी अंतिम तिथि 28 फरवरी है। ऑनलाइन आवेदन के बाद उसके प्रिंट के साथ संबंधित दस्तावेज की स्वहस्ताक्षरित कॉपी भी आयोग को भेजनी है।

स्त्री रोग विशेषज्ञ (गाइनोकोलॉजिस्ट), पद: 26 (अनारक्षित)
निश्चेतक (एनेस्थेटिस्ट), पद: 39 (अनारक्षित)
फिजीशियन, पद: 111 (अनारक्षित)
सर्जन, पद: 17 (अनारक्षित)

योग्यता: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से संबंधित ब्रांच में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा जैसे एम.डी, एम.एस., डी.एन.बी या एम.सी.एच,डी.एम. की डिग्री के साथ डॉक्टर के रूप में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

वेतनमान: पीबी-2 के साथ ग्रेड पे 5,400 रुपये।
नियुक्ति के समय चार अतिरिक्त वेतनवृद्धि पोस्ट ग्रेजुएशन वालों को और तीन वेतन वृद्धि  पीजी डिप्लोमा वालों को मिलेगी।
चयन प्रक्रिया: विशेषज्ञ चिकित्सकों का चयन उम्मीदवारों के शैक्षणिक योग्यता एवं इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
शैक्षणिक योग्यता एवं इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार होगी।
रिक्त पदों से अधिक आवेदन आने की स्थित में रिक्तियों से पांच गुना अधिक उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता एवं इंटरव्यू  के कुल 100 अंक होंगे।
पोस्ट ग्रेजुएशन में प्राप्त अंक लिए 60 अंक निर्धारित हैं।
पोस्ट ग्रेजुएशन से उच्च शिक्षा जैसे डी.एम/एम.सी.एच या समकक्ष डिग्री के लिए 10 अंक होंगे।
इंटरव्यू कुल 30 अंको का होगा।
इंटरव्यू में सफलता के लिए श्रेणीवार न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य है।
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को इंटरव्यू में न्यूनतम 40 अंक लाना होगा।
पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को इंटरव्यू में न्यूनतम 36.5 अंक लाना होगा।
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को इंटरव्यू में न्यूनतम 34 अंक लाना होगा।
अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिला वर्ग के लिए न्यूनतम 32 अंक लाना अनिवार्य है।
यह पद स्थाई हैं और चयन के बाद दो साल की परीक्ष्यमान (प्रोवेशन) अवधि होगी।
 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है2 / 4

आयु सीमा:
न्यूनतम 25 और अधिकतम 40 साल।
पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 साल होगी।
सामान्य श्रेणीयपिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 43 साल होगी।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति (महिला और पुरुष) के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 साल होगी।
दिव्यांगों को उनकी श्रेणी के हिसाब से पांच साल की अधिकतम छूट मिलेगी।
आरक्षण का लाभ केवल झारखंड के मूल निवासियों को ही मिलेगा।
आवेदन शुल्कः
सामान्य/पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रुपये।
झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये।
दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क से छूट है।
परीक्षा शुल्क डेबिट/क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग/चालान के माध्यम से एसबीआई क्लेक्ट के जरिये स्वीकार किए जाएंगे।
 

ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह का प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करना है

ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह का प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करना है3 / 4

आवेदन प्रक्रियाः
ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट http://www.jpsc.gov.in/ के जरिये भरना है।
आयोग की वेबसाइट पर नीचे लेटेस्ट रिक्रूटमेंट का लिंक दिया गया है।
इस लिंक के नीचे रिक्रूटमेंट ऑफ नॉन टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसपर इस पद से जुड़ा विज्ञापन और ऑनलाइ आवेदन का लिंक दिया गया है।
ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज खुल जाएगा जहां क्लिक हीयर फॉर न्यू लॉगइन पर क्लिक करें।
इसपर क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जाएगा जहां जरूरी सूचनाएं भरते हुए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूीर करनी है।
रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ 20 मिनट का समय तय है। इससे अधिक समय लगने पर दोबारा प्रक्रिया शुरू करनी पड़ेगी।
रजिस्ट्रेशन पेज को भरने के बाद सबमिट कर सकते हैं या किसी तरह की गलती है तो उसे एडिट कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन पेज भरने के बाद उसे सबमिट करने पर आपको आईडी पासवर्ड मिलेगा।
आप आईडी और पासवर्ड के जरिये दोबारा पेज खोलकर ऑनलाइन आवेदन में आगे की जानकारी भर सकते हैं।
फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना है।
ऑनलाइन आवेदन में जहां भी उम्र,शैक्षणिक और अन्य प्रमाणपत्र की जानकारी मांगी जा रही है उसे भरना जरूरी है।
ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह का प्रमाणपत्र नहीं अपलोड करना है लेकिन उसकी जानकारी भरनी है। 
आवेदन भरते समय जानकारियां सही तरीके से भरें क्योंकि इंटरव्यू के समय आपके मूल प्रमाण पत्र से उसका मिलान होगा।
आवेदन के लिए जाति प्रमाणपत्र संबंधित अधिकारी के जरिये आवेदन की अंतिम तिथि तक का ही मान्य होगा।
ऑनलाइन आवेदन का लिंक 28 फरवरी तक बंद हो जाएगा और केवल शुल्क भुगतान के लिए 3 मार्च तक खुला रहेगा।
शुल्क भुगतान के बिना ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
झारखंड के बाहर के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार यदि आरक्षित श्रेणी में शुल्क का भुगतान करते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन का प्रिटं लेकर उस पर हस्ताक्षर करना है और उसे संबंधित दस्तावेजों की स्वहस्ताक्षरति कॉपी के साथ आयोग को भेजना है।
आवेदन पत्र के प्रिंट के साथ दस्तावेज भेजने के लिए अंतिम तिथि 9 मार्च है।
आवेदन के लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या और परीक्षा की नाम जरूर लिखा होना चाहिए। 
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान करने के लिए अंतिम तिथि को रात 11.45 बजे तक ही लिंक चालू रहेगा।
ऑनलाइन आवेदन भरने में कोई परेशानी होने पर आयोग के हेल्पलाइन नंबर 0651-2213009 पर संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क जमा करने में परेशानी होने पर पेमेंट हेल्पलाइन नंबर 0651-2213009 पर संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन पत्र में हस्ताक्षर को छोड़कर सभी विवरण अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में भरना है।
आवेदक अपना और पिता के नाम की स्पेलिंग वही लिखेंगे जैसा मैट्रिक के सर्टिफिकेट में लिखा गया होगा।
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट और दस्तावेज स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक या हाथों हाथ आयोग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
नोटः आवेदन के पहले संस्थान की वेबसाइट पर संबंधित विज्ञापन जरूर पढ़ लें।
 

ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेकर दस्तावेज के साथ आयोग को भेजना है

ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेकर दस्तावेज के साथ आयोग को भेजना है4 / 4

जरूरी दस्तावेजः
जन्म तिथि के लिए मैट्रिक का प्रमाण पत्र
एमसीआई द्वारा मान्य मेडिकल कॉलेज से प्राप्त चिकित्सा प्रमाण पत्र।
चिकित्सा परिषद द्वारा जारी स्थाई रजिस्ट्रेशन नंबर।
जाति प्रमाण पत्र (जहां लागू हो)
झारखंड राज्य की सामान्य श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए उम्र सीमा में छूट मांगने पर स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र।
मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र।
अनापत्ति प्रमाण पत्र झारखंड के सरकारी सेवकों के लिए।
भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र उम्र सीमा में छूट के लिए।

फोन/ईमेल/वेबसाइटः
0651-2213009
http://www.jpsc.gov.in/ 
आवेदन भेजने का पता
परीक्षा नियंत्रक, झारखंड लोक सेवा आयोग
सर्कुलर रोड रांची, 834001, झारखंड
नोटः रिक्तियां घट-बढ़ सकती हैं।

ध्यान देंः
कंपनी का नामः झारखंड लोक सेवा आयोग
पदः 386
अंतिम तिथिः 28 फरवरी
आवेदन शुल्कः सामान्य/पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रुपये।
झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये।
वेबसाइटः http://www.jpsc.gov.in/