ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरjharresults.nic.in, jac.nic.in, सिर्फ एक क्लिक पर देखें Jharkhand Board JAC 12th Arts Result 2018

jharresults.nic.in, jac.nic.in, सिर्फ एक क्लिक पर देखें Jharkhand Board JAC 12th Arts Result 2018

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बुधवार को इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार 72.62 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है। 70.57 प्रतिशत छात्र और 74.12...

jharresults.nic.in, jac.nic.in, सिर्फ एक क्लिक पर देखें Jharkhand Board JAC 12th Arts Result 2018
लाइव हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 28 Jun 2018 02:37 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बुधवार को इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार 72.62 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है। 70.57 प्रतिशत छात्र और 74.12 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। खूंटी 92.51 फीसदी के साथ खूंटी अव्वल, 86.66 फीसदी के साथ रांची तीसरे स्थान पर। गोड्डा 38.57 के साथ सबसे खराब रहा। 

JAC 12th Arts Result 2018- अपना रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक

इससे पहले झारखंड बोर्ड ने 12 जून को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया। मैट्रिक में कुल 59.48 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट भी जारी कर चुका है। साइंस में 48.34 प्रतिशत विद्यार्थी हुए। 67.49 प्रतिशत विद्यार्थी कॉमर्स में पास हुए।

जिलेवार प्रदर्शन

खूंटी- 92.51 प्रतिशत
लोहरदग्गा- 90.60  प्रतिशत
रांची- 86.66  प्रतिशत
पश्चिमी सिंह भू- 81.83  प्रतिशत
गुमला- 81.73  प्रतिशत
हजारीबाग- 80.87  प्रतिशत
रामगढ़- 79.71  प्रतिशत
पूर्वी सिंह भू- 78.88  प्रतिशत
सरायकेला- 78.26  प्रतिशत
बोकारो- 76.79  प्रतिशत
देवघर- 76.76  प्रतिशत
लातेहार- 76.28  प्रतिशत
धनबाद- 73.13  प्रतिशत
सिमडेगा- 70.74  प्रतिशत
चतरा- 69.86  प्रतिशत
गठवा- 67.84  प्रतिशत
गिरिडीह- 65.79  प्रतिशत
दुमका- 64.40  प्रतिशत
साहेबगंज- 60.98  प्रतिशत
पाकुड़- 51.65  प्रतिशत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें