ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJEST 2019 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

JEST 2019 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

जॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (JEST) 17 फरवरी को होने वाली है और इस संबंध में एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जिन अभ्यर्थियों ने फिजिक्स या फिर थिअरिटिकल कम्प्यूटर साइंस या न्यूरोसाइंस में पीएचडी...

JEST 2019 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 23 Jan 2019 04:07 PM
ऐप पर पढ़ें

जॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (JEST) 17 फरवरी को होने वाली है और इस संबंध में एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जिन अभ्यर्थियों ने फिजिक्स या फिर थिअरिटिकल कम्प्यूटर साइंस या न्यूरोसाइंस में पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन किया है, वे अपने लॉग-इन के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ये एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.jest.org.in पर उपलब्ध होंगे।

इस परीक्षा में मैथमैटिकल मैथड वाले सवाल आएंगे, जिनमें वेक्टर ऐलज़ेब्रा और वेक्टर कैल्कुलस, टेन्सर्स, कर्वीलीनियर कोऑर्डिनेट सिस्टम्स, लीनियर ऐलज़ेब्रा, कॉम्प्लैक्स ऐनालिसिस शामिल होंगे।  क्लासिकल मकैनिक्स में न्यूटन लॉज कंजवेशन ऑफ एनर्जी ऐंड मोमेंटम, कलिजन्स, सिमेट्री ऐंड कंजवेशन लॉज, केप्लर प्रॉब्लम, स्मॉल आसलेशन्स ऐंड नॉर्मल मोड्स जैसे विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रोमकैनिजम ऐंड ऑप्टिक्स, क्वॉन्टम मकैनिक्स, थर्मोडायनैमिक्स ऐंड स्टैटिस्टिकल फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित सवाल भी पूछे जाएंगे।

RRB Group D Result: इस डेट को जारी होंगे ग्रुप डी के नतीजे, पढ़ें पूरी खबर

ICAI CA result 2018: सीए फाइनल व फाउंडेशन का रिजल्ट आज होगा घोषित

Virtual Counsellor