ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJEE Mains Exam 2021: एनटीए आज से जेईई मेन के लिए खोलेगा करेक्शन विंडो

JEE Mains Exam 2021: एनटीए आज से जेईई मेन के लिए खोलेगा करेक्शन विंडो

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए), जेईई मेन देने वाले उम्मीदवार आज से आवेदन में सुधार कर सकेंगे। जेईई मेन आवेदन में करेक्शन विंडो आज यानी 27 जनवरी 2021 से खोलेगी। करेक्शन विंडो खुलने के बाद...

JEE Mains Exam 2021: एनटीए आज से जेईई मेन के लिए खोलेगा करेक्शन विंडो
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 27 Jan 2021 07:55 AM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए), जेईई मेन देने वाले उम्मीदवार आज से आवेदन में सुधार कर सकेंगे। जेईई मेन आवेदन में करेक्शन विंडो आज यानी 27 जनवरी 2021 से खोलेगी। करेक्शन विंडो खुलने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं। एजेंसी करेक्शन विंडो को 30 जनवरी 2021 तक के लिए खोली जाएगी।

एनटीए, जेईई मेन 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी करेगा। एनटीए की ओर से जेईई मेन परीक्षा को 4 सर्किल में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 23-26 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाएगा। इसके बाद दूसरा चरण 15-18 मार्च तक पूरा किया जाएगा। तीसरा चरण 27-30 अप्रैल तक पूरा किया जाएगा। जबकि चौथा सर्किल 24-28 मई 2021 तक पूरा किया जाएगा।

Virtual Counsellor