ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJEE Mains 2019 Result: इस सप्ताह भी नहीं आएगा रिजल्ट, लगेगा समय

JEE Mains 2019 Result: इस सप्ताह भी नहीं आएगा रिजल्ट, लगेगा समय

जेईई मेन 2019 रिजल्ट (JEE Main Result) में इस सप्ताह नहीं आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक NTA के एक अधिकारी ने बताया कि अभी जेईई मेन्स के रिजल्ट में समय लग सकता...

JEE Mains 2019 Result: इस सप्ताह भी नहीं आएगा रिजल्ट, लगेगा समय
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 22 Apr 2019 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

जेईई मेन 2019 रिजल्ट (JEE Main Result) में इस सप्ताह नहीं आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक NTA के एक अधिकारी ने बताया कि अभी जेईई मेन्स के रिजल्ट में समय लग सकता है और इस सप्ताह जारी नहीं होगा। जेईई मेन 2019 की परीक्षा 7 से 12 अप्रैल के बीच हुई थी, जिसका रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी किया जाएगा।

UP Board 10th 12th Result 2019: रिजल्ट डेट को लेकर यूपी बोर्ड ने दिया ये ताजा बयान

JEE Main Result 2019 का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार को jeemain.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जानकारी भरनी होगी।
स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

आपको बता दें कि जेईई एडवांस 2019 के लिए भी रजिस्ट्रेशन 3 मई से ऑनलाइन शुरू होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 मई को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जेईई मेन परीक्षा 2019 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले करीब ढ़ाई लाख विद्यार्थी जेईई एडवांस के लिए योग्य होंगे।

HPBOSE 12th Results 2019: 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, 62.1 प्रतिशत पास

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें