ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJEE Main Results 2021: जेईई मेन रिजल्ट जारी, 44 उम्मीदवारों को मिले 100 परसेंटाइल और 18 को मिली पहली रैंक

JEE Main Results 2021: जेईई मेन रिजल्ट जारी, 44 उम्मीदवारों को मिले 100 परसेंटाइल और 18 को मिली पहली रैंक

इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का परिणाम मंगलवार की रात घोषित कर दिया गया, इसमें कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं । वहीं 18 उम्मीदवारों को पहली रैंक मिली है।...

JEE Main Results 2021: जेईई मेन रिजल्ट जारी, 44 उम्मीदवारों को मिले 100 परसेंटाइल और 18 को मिली पहली रैंक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 15 Sep 2021 07:03 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का परिणाम मंगलवार की रात घोषित कर दिया गया, इसमें कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं । वहीं 18 उम्मीदवारों को पहली रैंक मिली है। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार की रात यह जानकारी दी। इस साल से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन साल में चार बार आयोजित की जा रही है ताकि छात्रों को अपने स्कोर में सुधार का मौका मिल सके। पहला चरण फरवरी में और दूसरा मार्च में आयोजित किया गया था।

अगले चरण की परीक्षायें अप्रैल और मई में होनी थी, लेकिन देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए उन्हें स्थगित कर दिया गया था। तीसरा चरण 20-25 जुलाई तक आयोजित किया गया था जबकि चौथा चरण 26 अगस्त से दो सितंबर तक आयोजित किया गया था।

कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट-

इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in और nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

Virtual Counsellor