ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJEE Main Result 2021: क्या होता है जब दो छात्रों के आते हैं सेम मार्क्स, जानिए क्या होता है पर्सेंटाइल और कैसे निकाला जाता है पर्सेंटाइल

JEE Main Result 2021: क्या होता है जब दो छात्रों के आते हैं सेम मार्क्स, जानिए क्या होता है पर्सेंटाइल और कैसे निकाला जाता है पर्सेंटाइल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को जेईई मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in. पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। जेईई मेन मुख्य परीक्षा तीन...

JEE Main Result 2021: क्या होता है जब दो छात्रों के आते हैं सेम मार्क्स, जानिए क्या होता है पर्सेंटाइल और कैसे निकाला जाता है पर्सेंटाइल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 09 Mar 2021 07:32 AM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को जेईई मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in. पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। जेईई मेन मुख्य परीक्षा तीन विषयों मैथ्स, फिजिक्स और केमेस्ट्री पर आधारित होती है। प्रश्न पत्र में प्रत्येक विषय के चार विकल्पों के साथ बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होते हैं। हर गलत जवाब से एक नंबर की नेगेटिव मार्किंग होती है। जानिए अगर क्या होता है जब दो उम्मीदवार लाते हैं एक समान पर्सेंटाइल-

जानिए क्या होता है जब दो छात्रों के आते हैं एक समान पर्सेंटाइल- 

1. मैथ्स में ज्यादा पर्सेंटाइल वाले स्टूडेंट को मौका दिया जाता है।
2.अगर मैथ्स में दोनों कैंडिडेट के समान स्कोर होते हैं तो फिजिक्स में ज्यादा पर्सेंटाइल लाने वाले छात्र को महत्व दिया जाता है।
3. अगर फिजिक्स में दोनों छात्रों के समान  पर्सेंटाइल होते हैं तो फिर केमेस्ट्री के पर्सेंटाइल से चयन किया जाता है।

 जानें कैसे तैयार की जाती है कट-ऑफ लिस्ट, एक उम्मीदवार कितनी बार दे सकता है जेईई मेन परीक्षा

पर्सेंटाइल और पर्सेंटेज में अंतर-

आपको अगर आप जेईई मेन पर्सेंटाइल स्कोर के बारे में जानना है तो आपको बता दें कि पर्सेंटाइल और पर्सेंटेज में फर्क होता है। पर्सेंटेज का अर्थ होता है कि हर सब्जेक्ट में  100 में कितने मार्क्स आए हैं, जबकि पर्सेंटाइल का अर्थ होता है कि कितने उम्मीदवारों हैं जिनके मार्क्स आपसे कम आए हैं।

राजस्थान के साकेत झा और दिल्ली के प्रवर कटारिया समेत 6 छात्रों को मिला 100 स्कोर

पर्सेंटाइल का मतलब होता है कि आपको कितने छात्रों से ज्यादा नंबर मिला। एक तरह से पर्सेंटाइल स्कोर दर्शाता है कि आपने कितने फीसदी उम्मीदवारों से ज्यादा मार्क्स परीक्षा में स्कोर किया है। उदाहरण के लिए अगर आपका पर्सेंटाइल 70 फीसदी है तो इसका मतलब हुआ कि आपने 70 फीसदी उम्मीदवारों से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं।

ऐसे निकाला जाता है पर्सेंटाइल-

100 गुना सबसे ज्यादा अंक लाने वाले कैंडिडेट्स से कम अंक लाने वाले छात्रों की कुल संख्या/कुल उम्मीदवार


 

Virtual Counsellor