JEE Main परीक्षा: IIT में चाहिए एडमिशन, तो परीक्षा से पहले जान लें ये जरूरी डिटेल्स
जो उम्मीदवार अगले साल होने जा रही जेईई मेन 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। वह परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी जान लें, कहीं परीक्षा के सिलेबस और मार्किंग स्कीम में कोई बदलाव तो नहीं आया है।
JEE Main Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने हाल ही में जेईई मेन 2024 के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जेईई परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। अगले साल यानी 2024 में जेईई मेन परीक्षा का पहला सेशन 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित किया जाना है। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक जेईई परीक्षा वेबसाइट jeemain.ntaonline.in पर जा सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही जेईई परीक्षा के पहले सत्र में 10 लाख से अधिक छात्र भाग ले सकते हैं। अब जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो जा रहे हैं, वह परीक्षा के सिलेबस और मार्किंग स्कीम के बारे में जान लें, कहीं इनमें कोई बदलाव तो नहीं किया गया है।
क्यों किया जाता है JEE मेन परीक्षा का आयोजन
जेईई मेन कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद सफल छात्र जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य होते हैं। जो उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड में सफल होते हैं वे आईआईटी, आईआईआईटी और एनआईटी जैसे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं।
क्या है JEE मेन परीक्षा की मार्किंग स्कीम
जेईई मेन परीक्षा कुल 300 अंकों के लिए डिज़ाइन की गई है। पेपर में 90 प्रश्न शामिल होते हैं। जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स के प्रत्येक विषय से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं। हर सेक्शन में 20 प्रश्न होते हैं। बता दें, परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाते हैं।
क्या JEE मेन में होती है नेगेटिव मार्किंग
जेईई मेन परीक्षा में, प्रत्येक प्रश्न के चार ऑप्शन होते हैं, जिनमें से एक सही होता है। एक सही उत्तर पर 4 मार्क्स दिए जाते हैं, लेकिन गलत प्रश्न पर 1 मार्क्स कट जाता है। वहीं किसी भी प्रश्न का उत्तर न देने पर कोई मार्क्स नहीं दिया जाता और नहीं नेगेटिव मार्किंग होती है।
क्या JEE मेन परीक्षा के सिलेबस में हुए हैं बदलाव
जेईई मेन्स सिलेबस में बदलाव किए गए हैं। अब छात्रों को तैयारी के लिए प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए" बता दें, घटा हुआ सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.ac.in पर उपलब्ध है। चेक करने के लिए पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर होम पेज पर "Important download" लिंक पर क्लिक करना होगा। आपके सामने JEE 2024 के लिए मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री का पूरा सिलेबस होगा। रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स से कई टॉपिक्स हटा दिए गए हैं और कुछ टॉपिक्स फिजिक्स में भी जोड़े गए हैं। सिलेबस की पूरी पीडीएफ फाइल आप नीचे देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।