ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरjeemain.nta.nic.in , JEE Main admit card 2020 : खत्म होने वाले जेईई मेन एडमिट कार्ड का इंतजार

jeemain.nta.nic.in , JEE Main admit card 2020 : खत्म होने वाले जेईई मेन एडमिट कार्ड का इंतजार

NTA JEE Main admit card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज या आने वाले सप्ताह के शुरुआती दिनों में  अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। एनटीए...

jeemain.nta.nic.in , JEE Main admit card 2020 : खत्म होने वाले जेईई मेन एडमिट कार्ड का इंतजार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 15 Aug 2020 12:06 PM
ऐप पर पढ़ें

NTA JEE Main admit card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज या आने वाले सप्ताह के शुरुआती दिनों में  अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। एनटीए नोटिस में कहा गया है कि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी का परीक्षा रोल नंबर व परीक्षा केंद्र का उल्लेख होगा।  एडमिट कार्ड जारी होने पर परीक्षार्थी उन्हें jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। जेईई मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित होगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। 

JEE mains Admit card : यूं कर सकेंगे डाउनलोड
1. jeemain.nta.nic.in पर जाएं। 
2. JEE Mains Admit card लिंक पर क्लिक करें। 
3. नया पेज खुलने पर अपनी डिटेल्स डालकर सब्मिट करें। 
4. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। 

NEET और JEE Main परीक्षा तय समय पर हो, सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका
स्टूडेंट्स के अभिभावकों की एक एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर यह मांग की है कि शीर्ष अदालत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन ( JEE Main 2020 ) और मेडिकल प्रवेश परीक्षा ( NEET 2020 ) सितंबर में तय शेड्यूल पर कराने का निर्देश दे। जेईई परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, वहीं नीट परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी।  गुजरात पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि परीक्षा स्थगित होने पर स्टूडेंट्स को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। एग्जाम डेट आगे बढ़ने से न सिर्फ उन्हें एक अकादमिक वर्ष का नुकसान होगा बल्कि आगे जाकर प्रोफेशनल करियर में भी उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। याचिका में कहा गया है, 'इन्हीं प्रवेश परीक्षाओं से विद्यार्थियों के करियर की दिशा तय होती है इसलिए ये बेहद महत्वपूर्ण हैं। अगर अब फिर से परीक्षा स्थगित होती है तो इससे विद्यार्थियों में तनाव बढ़ेगा। साथ ही उनके करियर में अनिश्चितता आएगी। इससे उनके अकादमिक प्रदर्शन पर भी बुरा असर पड़ेगा।'

कुछ दिनों पहले 11 छात्रों ने दायर की थी परीक्षा टालने की याचिका
कुछ दिनों पहले 11 राज्यों के 11 छात्रों ने देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 महामारी के मामलों की संख्या के मद्देनजर जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाएं स्थगित करने के अनुरोध के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।  याचिका में कोरोना वायरस महामारी का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी (एनटीए) की तीन जुलाई की नोटिस रद्द करने का अनुरोध किया गया है। इन नोटिस के माध्यम से ही एनटीए ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य, अप्रैल, 2020 और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) सितंबर में कराने का निर्णय लिया है। याचिका में प्राधिकारियों को सामान्य स्थिति बहाल होने के बाद ही इन परीक्षाओं को आयोजित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

Virtual Counsellor