ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरजेईई मेन फॉर्म की सिर्फ इन डिटेल्स में करेक्शन कर सकते हैं छात्र, जानें सेशन-2 में कितने नए छात्रों ने किया आवेदन

जेईई मेन फॉर्म की सिर्फ इन डिटेल्स में करेक्शन कर सकते हैं छात्र, जानें सेशन-2 में कितने नए छात्रों ने किया आवेदन

JEE Main 2023 : जेईई मेन 2023 सत्र-2 के लिए रजिस्ट्रेशन पक्रिया बंद होने के बाद आज से एनटीए ने उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की विंडो खोल दी है। जिन अभ्यर्थियों ने अंतिम तिथि तक सफलत

जेईई मेन फॉर्म की सिर्फ इन डिटेल्स में करेक्शन कर सकते हैं छात्र, जानें सेशन-2 में कितने नए छात्रों ने किया आवेदन
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 13 Mar 2023 03:11 PM
ऐप पर पढ़ें

JEE Main 2023 : जेईई मेन 2023 सत्र-2 के लिए रजिस्ट्रेशन पक्रिया बंद होने के बाद आज से एनटीए ने उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की विंडो खोल दी है। जिन अभ्यर्थियों ने अंतिम तिथि तक सफलतापूर्वक अपने फॉर्म सब्मिट किए हैं, वह इसमें 14 मार्च रात नौ बजे तक सुधार कर सकते हैं। मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी पता और वर्तमान पता बदला नहीं जा सकता। उम्मीदवारों को माता या पिता का नाम, कैटेगरी, सब-कैटेगरी, शहर और मीडियम, पासिंग ईयर (कक्षा 10 और 12) सहित योग्यता बदलने की अनुमति है। उम्मीदवारों को कोर्स बदलने/जोड़ने की भी अनुमति दी गई है। केवल गैर-आधार सत्यापित उम्मीदवारों के लिए जन्म तिथि बदलने की अनुमति है।

ये बदलाव करने की अनुमति केवल नए उम्मीदवारों को है। जिन लोगों ने सत्र 1 के लिए आवेदन किया था, वे निम्नलिखित परिवर्तन कर सकते हैं (आधार सत्यापित और गैर-सत्यापित दोनों उम्मीदवारों के लिए):
- कैटेगरी
- मीडियम
- कोर्स ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए करीब सवा तीन लाख नए विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इस तरह जेईई मेन में यूनिक कैंडिडेंट्स की संख्या 12 लाख को पार कर गई है। जनवरी जेईई मेन सत्र में 9 लाख 6 हजार ने आवेदन किया था। जेईई मेन अप्रैल सत्र का आयोजन 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल तक होगा। मार्च के चौथे सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं।

जेईई मेन पेपर-1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। 

जेईई मेन सेशन-2 परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है। जेईई एडवांस्ड 2023 का आयोजन 4 जून को किया जाएगा और आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें