ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJEE Main 2023: इस हफ्ते जारी हो सकता है जेईई मेन का पूरा शेड्यूल, पढ़ें अपडेट

JEE Main 2023: इस हफ्ते जारी हो सकता है जेईई मेन का पूरा शेड्यूल, पढ़ें अपडेट

JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से इस सप्ताह ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2023 (JEE Mains 2023) की तारीखों की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंजीनियरिंग

JEE Main 2023: इस हफ्ते जारी हो सकता है जेईई मेन का पूरा शेड्यूल, पढ़ें अपडेट
Priyanka Sharmaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 28 Nov 2022 10:28 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से इस सप्ताह ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2023 (JEE Mains 2023) की तारीखों की घोषणा किए जाने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तारीखों को 30 नवंबर तक जारी किया जा सकता है। पिछले साल की तरह इस साल भी जेईई मेन 2023 दो सत्रों में आयोजित होने की संभावना है। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जनवरी और अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है। जनवरी 2023 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है।

बता दें, जेईई मेन 2023 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना, आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करना और आवेदन फीस का भुगतान शामिल होगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास फिजिक्स और मैथेमेटिक्स के साथ 10 + 2 (कक्षा 12) पास सर्टिफिकेट होना चाहिए।

बता दें, छले साल, एनटीए ने जेईई मेन 2022 को दो सत्रों- 20 जून और 29 जून और 21 से 30 जुलाई, 2022 तक आयोजित किया था। जेईई मेन 2022 के लिए कुल 10,26,799 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया - जिसमें जून और जुलाई दोनों प्रयास शामिल हैं। कुल में से 9,05,590 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 24 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में रैंक 1 प्राप्त किया था।

ये है जेईई मेन 2023 का पैटर्न

- पेपर 1  में B.E. और B.Tech में मैथेमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्न शामिल होंगे। यह परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) शामिल होंगे।

- पेपर 2 A (B. Arch) में केवल "कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)" मोड में मैथेमेटिक्स (पार्ट- I) और एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट- II) से मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) और ड्राइंग टेस्ट (पार्ट- III) शामिल होंगे।

- पेपर 2 B (B. Planning): मैथेमेटिक्स  (पार्ट-I), एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट-II), और प्लानिंग बेस्ड क्वेश्चन (पार्ट-III) केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किए जाएंगे।

 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें