ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJEE Main 2022: ऐसे होगी JoSAA काउंसलिंग, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ सकती है जरूरत, जानें- पूरा प्रोसेस

JEE Main 2022: ऐसे होगी JoSAA काउंसलिंग, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ सकती है जरूरत, जानें- पूरा प्रोसेस

JEE Main 2022: ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा (jee main) 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करेगा। जेईई मेन काउंसलिंग की तारीखों को जोसा द्वारा आधिकारिक वेबसाइट - jo

JEE Main 2022: ऐसे होगी JoSAA काउंसलिंग, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ सकती है जरूरत, जानें- पूरा प्रोसेस
Priyanka Sharmaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 15 Aug 2022 06:13 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

JEE Main 2022: ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा (jee main) 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करेगा। जेईई मेन काउंसलिंग की तारीखों को जोसा द्वारा आधिकारिक वेबसाइट - josaa.nic.in पर नोटिफाई किया जाएगा। जेईई मेन्स 2022 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार जेईई  मेन्स  काउंसलिंग 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

इच्छुक उम्मीदवार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी  (IIT)) और  गर्वेमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट (GFTIs) में प्रवेश पाने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

जेईई मेन काउंसलिंग की तारीखों में पंजीकरण, च्वाइस फिलिंग, चॉइस लॉकिंग, सीट अलॉटमेंट और सीट स्वीकृति फीस का भुगतान शामिल होगा। जोसा जेईई मेन 2022 काउंसलिंग 7 राउंड में आयोजित करेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया जेईई मेन काउंसलिंग 2022 के वास्तविक राउंड से पहले मॉक सीट आवंटन के दो राउंड के साथ शुरू होगी ताकि छात्रों को प्रक्रिया को समझने में मदद मिल सके।

जेईई मेन 2022: काउंसलिंग प्रक्रिया

जेईई मेन काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न चरणों से गुजरना होगा। जेईई मेन काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए चरण-दर-निर्देश नीचे दिया गया है।

JEE Main काउंसलिंग आवेदन: उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - josaa.nic.in पर पंजीकरण करना आवश्यक है। जोसा उम्मीदवार पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने जेईई मेन आवेदन पत्र 2022 नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा।

यहां पढ़ें- JEE Main 2022 Session 1 Result: एडमिशन शुरू होने से पहले जानिए JoSAA और CSAB काउंसिलिंग की जरूरी बातें

डिटेल्स वेरिफिकेशन: सफल लॉगिन के बाद, उम्मीदवार स्वचालित रूप से जेईई मेन 2022 डेटाबेस पर पुनर्निर्देशित हो जाएंगे। पंजीकरण पूरा करने से पहले उम्मीदवारों को सभी डिटेल्स को क्रॉस-चेक करना आवश्यक है।

च्वाइस फीलिंग:  पंजीकरण के बाद, उम्मीदवारों को अपनी पसंद का संस्थान और कोर्स भरना होगा। प्राथमिकता के आधार पर वांछित संस्थानों और कोर्स का चयन करें और आगे बढ़ें।

मॉक सीट अलॉटमेंट:  जोसा पहले दो चरणों में मॉक सीट आवंटन परिणाम जारी करेगा। इससे उम्मीदवारों को यह समझने में मदद मिलेगी कि उनकी वरीयता लिस्ट के आधार पर उन्हें कौन सी सीटें आवंटित की जा सकती हैं।

काउंसलिंग रिजल्ट: जोसा सीट आवंटन के छह राउंड में जेईई मेन काउंसलिंग आयोजित करेगा। उम्मीदवारों को फ्रीज, फ्लोट और स्लाइड विकल्प चुनकर आवंटन परिणाम की पुष्टि करनी होगी।

JEE Main 2022: काउंसलिंग फीस

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार-  20,000 रुपये
अन्य श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार-  45,000 रुपये

JEE Main 2022 Counselling: इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

कक्षा 12 की मार्कशीट
जन्म तिथि साबित करने के लिए प्रमाण पत्र
जोसा द्वारा जारी जेईई मेन सीट आवंटन पत्र
तीन पासपोर्ट आकार के फोटो (पंजीकरण के दौरान अपलोड किए गए समान)
वैध फोटो पहचान पत्र
आवेदन फीस भुगतान की पर्ची
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022
जेईई मेन 2022 स्कोर कार्ड
विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
जाति प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
नॉन क्रीम लेयर प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

 

 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें