ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJEE Main 2021 : जेईई मेन एग्जाम के चौथे चरण की परीक्षा संपन्न, मैथ्स के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री ने भी छात्रों को उलझाया

JEE Main 2021 : जेईई मेन एग्जाम के चौथे चरण की परीक्षा संपन्न, मैथ्स के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री ने भी छात्रों को उलझाया

JEE Main 2021 : आईआईटी, एनआईटी आदि में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई मेन-2021 के अंतिम सेशन की परीक्षा के पहले दिन छात्रों को गणित और फिजिक्स ने उलझा दिया जबकि केमिस्ट्री ने भी राहत नहीं दी।...

JEE Main 2021 : जेईई मेन एग्जाम के चौथे चरण की परीक्षा संपन्न, मैथ्स के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री ने भी छात्रों को उलझाया
वरिष्ठ संवाददाता,कानपुरThu, 26 Aug 2021 08:53 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

JEE Main 2021 : आईआईटी, एनआईटी आदि में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई मेन-2021 के अंतिम सेशन की परीक्षा के पहले दिन छात्रों को गणित और फिजिक्स ने उलझा दिया जबकि केमिस्ट्री ने भी राहत नहीं दी। छात्रों का मानना है कि पहले तीन के मुकाबले यह सेशन कुछ कठिन रहा। दोनों पालियों में पेपर का स्तर एक जैसा रहा। नगर के छह सेंटरों पर हुई इस ऑनलाइन परीक्षा में औसतन 23 सौ छात्र परीक्षा दे रहे हैं। कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती के साथ सेंटरों पर नकल आदि रोकने के लिए भी विशेष प्रयास किए गए थे। सेंटरों की ऑनलाइन निगरानी भी रखी गई।

कैलकुलेशन ने किया परेशान

  • गणित के अलावा फिजिक्स और केमिस्ट्री में भी लेंथी कैलकुलेशन रहे। हाथीपुर सेंटर पर रोहित ने बताया कि मैथ्स और फिजिक्स इस बार ज्यादा ही कठिन थी। वैसे स्तर 12वीं का ही था लेकिन सवाल उलझाने वाले थे।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें