ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJEE Main 2021 : जेईई मेन के दूसरे दिन गणित के सवालों ने उलझाया

JEE Main 2021 : जेईई मेन के दूसरे दिन गणित के सवालों ने उलझाया

JEE Main 2021 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से देश के 23 आईआईटी और 31 एनआईटी सहित इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए गुरुवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन अप्रैल (तीसरे चरण) 2021...

JEE Main 2021 : जेईई मेन के दूसरे दिन गणित के सवालों ने उलझाया
वरीय संवाददाता,पटनाFri, 23 Jul 2021 10:37 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

JEE Main 2021 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से देश के 23 आईआईटी और 31 एनआईटी सहित इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए गुरुवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन अप्रैल (तीसरे चरण) 2021 का आयोजन हुआ। इसके लिए पूरे देश के 828 सेंटर पर 709519 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बिहार में पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया व आरा में परीक्षा आयोजित हुई। 

पटना में 25 से अधिक सेंटरों पर दो पालियों में परीक्षा हुई। परीक्षा देकर निकलने वाले छात्रों ने बताया कि टेस्ट में कुछ प्रश्न कठिन थे। वहीं, जेईई मेन की तीसरी बार परीक्षा देने वाले छात्रों ने बताया कि जेईई मेन में पिछले साल की तुलना में सवाल थोड़े कठिन थे। गणित और फिजिक्स के सवाल ने परेशान किया। केमिस्ट्री के सवाल आसान थे। न्यूमेरिकल वैल्यू के सवाल कुछ आसान थे।

अब 25 को होगी परीक्षा: 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन तीसरे चरण (अप्रैल) की परीक्षा 27 जुलाई तक 334 शहरों के 828 परीक्षा केंद्रों पर चलेगी। 20 और 22 जुलाई की परीक्षा समाप्त हो गई है। अब अगली परीक्षा 25 और 27 जुलाई को होगी। जेईई मेन पेपर दो स्लॉट में, सुबह नौ से 12 बजे और दोपहर तीन से शाम छह बजे के बीच होगा। 

Virtual Counsellor