ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJEE Main 2019: शेड्यूल हुआ जारी, जनवरी और अप्रैल में होगी परीक्षा

JEE Main 2019: शेड्यूल हुआ जारी, जनवरी और अप्रैल में होगी परीक्षा

JEE Main 2019 : जेईई-मेंस 2019 की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। इस बार से यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। देश भर के आईआईटी और आईएसएम धनबाद में प्रवेश...

JEE Main 2019: शेड्यूल हुआ जारी, जनवरी और अप्रैल में होगी परीक्षा
कानपुर, वरिष्ठ संवाददाताMon, 16 Jul 2018 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

JEE Main 2019 : जेईई-मेंस 2019 की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। इस बार से यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। देश भर के आईआईटी और आईएसएम धनबाद में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस्ड भी पास करना होगा। एनआईटी, सीएफटीआई और भारत के कई सरकारी सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों व अन्य संस्थानों में भी इसी माध्यम से प्रवेश मिलेगा। यह शेड्यूल मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की घोषणा के तहत जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने दो बार परीक्षा आयोजित करने की बात कही थी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा चार-पांच दिनों में आयोजित की जाएगी। इसमें छात्रों के पास तिथियों के चयन का विकल्प होगा। इस बार परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम, प्रश्न प्रारूप, भाषा और फीस में किसी तरह बदलाव नहीं किया गया है।

शैक्षिक योग्यता :

उम्मीदवार का जन्म एक अक्तूबर 1993 को या उसके बाद होना चाहिए। आवेदन करने में दिलचस्पी रखने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। 2016 या 2017 में कक्षा 12वीं परीक्षा और योग्यता प्राप्त होनी चाहिए या 2018 में कक्षा 12 की परीक्षा में उपस्थित होना चाहिए।

जनवरी 2019 में परीक्षा

01 सितंबर 2018 से आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाएंगे
30 सितंबर 2018 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 
06-20 जनवरी 201 9 के बीच हो सकती है परीक्षा
फरवरी 2019 के पहले सप्ताह में रिजल्ट की घोषणा 

अप्रैल 2019 में परीक्षा 

फरवरी 2019 के दूसरे सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी
मार्च के दूसरे सप्ताह में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
07-21 अप्रैल 201 9 के बीच कराई जाएगी परीक्षा 
मई 2019 के पहले सप्ताह में कर दी जाएगी रिजल्ट की घोषणा 

ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होंगे
पासपोर्ट आकार की तस्वीर व अपना स्कैन हस्ताक्षर 
मां-पिता या अभिभावक का हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करें
एक उम्मीदवार से एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा
आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने के लिए कोई प्रावधान नहीं है

आवेदन शुल्क

श्रेणियों व परीक्षाओं के तरीके के अनुसार अलग-अलग होगा शुल्क
शुल्क का भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकेगा
सिंडिकेट, कैनरा व आईसीआईसीआई बैंक के ई-चालान से भी भुगतान
डीडी, मनीऑर्डर, आईपीओ इत्यादि के माध्यम से शुल्क स्वीकार नहीं
एक बार जमा किया गया आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जा सकता 

जेईई मेंस का पैटर्न

परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे
पेपर- 1 (बीई/बी टेक के लिए)
पेपर 2 (बीएआरएच/बी प्लानिंग के लिए)
परीक्षा मोड : ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित) परीक्षा आयोजित की जाएगी
प्रश्नों का प्रकार (पेपर 1)
प्रश्नपत्र में बहु विकल्पीय प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे
प्रश्नों का प्रकार (पेपर 2)
गणित व एप्टीट्यूड के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, ड्राइंग परीक्षण विस्तृत
प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक प्रदान किए जाएंगे
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा
परीक्षा की कुल अवधि तीन घंटे की होगी

पेपर-1 के लिए प्रश्न पैटर्न (बीई / बीटेक)

विषय संख्या अधिकतम अंक
रसायन विज्ञान 30 120
भौतिकी 30 120
गणित 30 120
कुल 90 360

पेपर- 2 के लिए प्रश्न पैटर्न (बीएआरएच / बीप्लान)

विषय संख्या अधिकतम अंक
गणित 30 120
एप्टीट्यूड टेस्ट 50 200
ड्राइंग टेस्ट 2 70
कुल 82 390

जेईई मेंस रैंक सूची

जेईई मेंस के अंकों के मुताबिक रैंक सूची तैयार की जाएगी। प्रथम पेपर और द्वितीय पेपर के लिए अलग मेरिट होगी। प्रवेश परीक्षा में रैंक के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। दो या दो से अधिक उम्मीदवार बराबर अंक प्राप्त करते हैं तो टाई तोड़ने के मानदंड लागू किए जाएंगे। कटऑफ ऑनलाइन प्रकाशित किया जाएगा। इसे श्रेणीवार प्रकाशित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें