ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJEE Advanced: टॉपरों की पहली पसंद होता है आईआईटी बॉम्बे का CSE, जानें BTech की क्लोजिंग रैंक

JEE Advanced: टॉपरों की पहली पसंद होता है आईआईटी बॉम्बे का CSE, जानें BTech की क्लोजिंग रैंक

आईआईटी बॉम्बे इस वर्ष भी देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स की एनआईआरएफ रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहा है। आईआईटी बॉम्बे का बीटेक इन सीएसई कोर्स ज्यादातर टॉपरों की पहली पसंद रहा है।

JEE Advanced: टॉपरों की पहली पसंद होता है आईआईटी बॉम्बे का CSE, जानें BTech की क्लोजिंग रैंक
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 07 Jun 2023 05:09 AM
ऐप पर पढ़ें

आईआईटी बॉम्बे इस वर्ष भी देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स की एनआईआरएफ रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहा है। आईआईटी बॉम्बे का बीटेक इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स ज्यादातर टॉपरों की पहली पसंद रहा है, ऐसे में आमतौर पर इसकी कटऑफ सभी आईआईटी संस्थानों में सर्वाधिक रहती है। जेईई एडवांस्ड देने वाले विद्यार्थी आंसर-की और रिजल्ट के इंतजार हैं। नतीजे आने के बाद जेईई एडवांस्ड स्कोर ( JEE Advanced Score ) के आधार पर आईआईटी में एडमिशन शुरू होंगे। आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग समेत कई विषयों में बीटेक कराया जाता है। 

जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद आईआईटी बॉम्बे बीटेक दाखिले के लिए कट-ऑफ स्कोर जारी करेगा। 

ओपन कैटेगरी की सीटों में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग बीटेक के लिए पिछले साल आईआईटी मद्रास कट ऑफ सर्वाधिक 175 था। आईआईटी मद्रास में दाखिला चाह रहे विद्यार्थियों को जोसा काउंसलिंग ( JoSAA counselling 2023  ) में हिस्सा लेना होगा। 

JoSAA Counselling 2023: यहां देखें पिछले साल की आईआईटी बॉम्बे बीटेक कटऑफ 
पिछले वर्ष जोसा ( JoSAA ) ने काउंसलिंग के छह राउंड कराए थे। आईआईटी बॉम्बे द्वारा ओपन कैटेगरी में बीटेक कोर्सेज के लिए जेईई एडवांस की क्लोजिंग रैंक इस प्रकार रही थी - 

कोर्स का नाम     आईआईटी बॉम्बे कट-ऑफ (जेईई एडवांस्ड क्लोजिंग रैंक)
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग- (4 वर्ष, बीटेक) 2119
मैथमेटिक्स में बीएस- (4 वर्ष, बीएससी) 2158
केमिकल इंजीनियरिंग- (4 वर्ष, बीटेक) 2081
केमिस्ट्री - (4 वर्ष, बीएससी) 5500
सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 3471
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (4 साल, बीटेक) 61
इकोनॉमिक्स (4 वर्ष, बीएससी) 2107
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 369
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बीटेक-एमटेक (ड्यूल डिग्री)) 866
एनर्जी इंजीनियरिंग (4 साल, बीटेक) 2381
इंजीनियरिंग फिजिक्स (4 वर्ष, बीटेक) 1452
एनवायरमेंटल साइंस और इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बीटेक-एमटेक (दोहरी डिग्री)) 4736
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 1406
मैकेनिकल इंजीनियरिंग एंड एमटेक इन कंप्यूटर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग (5 साल, बीटेक-एमटेक (ड्यूल डिग्री)) 1492
मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग और मैटीरियल्स साइंस (4 वर्ष, बीटेक) 3783