ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJEE advance answer key 2019: जेईई एडवांस परीक्षा की आंसर की हुई जारी

JEE advance answer key 2019: जेईई एडवांस परीक्षा की आंसर की हुई जारी

जेईई एडवांस परीक्षा की आंसर की मंगलवार को जारी हो गई। आंसर की जारी होने के बाद छात्र अपने दिये उत्तरों मिलान ऑनलाइन कर सकते हैं। प्रश्न और उसके दिए गए उत्तर से संबंधित जो भी उनकी आपत्ति होगी, वे पांच...

JEE advance answer key 2019: जेईई एडवांस परीक्षा की आंसर की हुई जारी
संवाददाता,पटना। Wed, 05 Jun 2019 08:35 AM
ऐप पर पढ़ें

जेईई एडवांस परीक्षा की आंसर की मंगलवार को जारी हो गई। आंसर की जारी होने के बाद छात्र अपने दिये उत्तरों मिलान ऑनलाइन कर सकते हैं। प्रश्न और उसके दिए गए उत्तर से संबंधित जो भी उनकी आपत्ति होगी, वे पांच जून तक उसे ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। परीक्षा का परिणाम 14 जून को जारी होगा। यह परीक्षा 27 मई को आयोजित की गई थी। इस साल जेईई एडवांस आईआईटी रूड़की ने आयोजित कराया था। इस परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों का नामांकन आईआईटी संस्थानों में हो सकेगा।

जेईई एडवांस का रिजल्ट आने के बाद देशभर के अलग-अलग एनआईटी संस्थानों में भी नामांकन शुरू हो जाएगा। एनआईटी पटना में इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। यहां नामांकन के लिए 10 जून के बाद काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। एनआईटी के एक प्रोफेसर ने बताया कि काउंसिलिंग के लिए आने वाले छोत्रों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए कैंपस में हेल्प डेस्क खोले जाएंगे। 

Virtual Counsellor