जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली की एग्जीक्यूटिव काउंसिल ़ने गुरुवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठ में सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन ओपन बुक मोड के जरिए कराने का फैसला लिया है। यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक बयान में कहा है कि परीक्षाओं का शेड्यूल और दूसरी चीजें समय पर फाइनलाइज की जाएंगी। इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी भी स्टूडेंट्स की ओपन बुक परीक्षाएं करा चुका है।
आपको बता दें कि कोरोना की वजह से मार्च से ही शैक्षणिक बंदी जारी है। ऐसे में पूर्व में जामिया ने सभी छात्रों को आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर पास करने का फैसला लिया था। जामिया ने पूर्व में 21 दिसंबर को परीक्षा की तारीख निर्धारित की थी, लेकिन छात्रों के विरोध के बाद जामिया को परीक्षा कार्यक्रम टालना पड़ा था। इस संबंध में यूजीसी से राय मांगी थी।
सूत्रों के मुताबिक परीक्षा के लिए तारीख निर्धारित करने व परीक्षा का माध्यम तय करने जैसे विषयों पर चर्चा के लिए जामिया की तरफ से एसी आयोजित की गई थी। इस पर परीक्षा के आयोजन पर अंतिम फैसला लिया गया है।