ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJadavpur University Recruitment 2019: जूनियर असिस्टेंट, स्टेनो-टाइपिस्ट समेत कई पदों पर भर्तियां

Jadavpur University Recruitment 2019: जूनियर असिस्टेंट, स्टेनो-टाइपिस्ट समेत कई पदों पर भर्तियां

कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी ने कई पदों पर कुल 116 रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, टेक्निकल असिस्टेंट और लेबोरेटरी अटेंडेंट सहित अन्य नियुक्तियां होंगी।...

Jadavpur University Recruitment 2019: जूनियर असिस्टेंट,  स्टेनो-टाइपिस्ट समेत कई पदों पर भर्तियां
नई दिल्ली | हिन्दुस्तान टीमWed, 16 Jan 2019 03:52 PM
ऐप पर पढ़ें

कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी ने कई पदों पर कुल 116 रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, टेक्निकल असिस्टेंट और लेबोरेटरी अटेंडेंट सहित अन्य नियुक्तियां होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं : 

जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, पद : 25
योग्यता 

- वेस्ट बंगाल के काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से हायर सेकेंडरी या प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम पास किया हो। 
- साथ ही टाइपिंग और कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी हो। 
वेतनमान : 7200 रुपये से 25,400 रुपये। साथ ही 3300 रुपये ग्रेड पे। 

यहां भी है अवसर-  UPSC Recruitment 2019: असिस्टेंट प्रोफेसर, मेडिकल ऑफिसर और सीनियर लेक्चरर समेत 358 पदों पर भर्तियां

संघ लो

असिस्टेंट लाइब्रेरियन ग्रेड-2, पद : 02
योग्यता : किसी विषय में स्नातक डिग्री हो। इसके बाद लाइब्रेरी साइंस में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त किया हो। 
वेतनमान : 9000 रुपये से 28,300 रुपये। साथ ही 4400 रुपये ग्रेड पे। 

टेक्निकल असिस्टेंट ग्रेड-2, पद : 10
योग्यता : बीएससी हो। या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।
वेतनमान : 9000 रुपये से 28,300 रुपये। साथ ही 4400 रुपये ग्रेड पे। 

स्टेनो-टाइपिस्ट, पद : 04
योग्यता
- वेस्ट बंगाल के काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से हायर सेकेंडरी एग्जाम पास किया हो। 
- इसके साथ ही शॉर्ट हैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की गति हो। टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की गति हो। 
वेतनमान : 7200 रुपये से 25,400 रुपये। साथ ही 3900 रुपये ग्रेड पे। 

यहां भी है अवसर- JNU Recruitment 2019: जेएनयू नॉन-टीचिंग स्टाफ में 73 पदों पर भर्ती

दरवान, पद : 22
प्यून, पद : 26
हेल्पर, पद : 14

योग्यता (उपर्युक्त तीन पद) : आठवीं की परीक्षा पास की हो। 
वेतनमान (उपर्युक्त तीन पद) : 5400 रुपये से 18,600 रुपये। साथ ही 1800 रुपये ग्रेड पे। 

लेबोरेटरी अटेंडेंट, पद : 11
योग्यता : आठवीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही संबंधित कार्य का अनुभव हो। 
वेतनमान : 5400 रुपये से 18,600 रुपये। साथ ही 2100 रुपये ग्रेड पे। 

ड्राइवर, पद : 02
योग्यता : आठवीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस हो। साथ ही ड्राइविंग में पांच साल का अनुभव हो। 
वेतनमान : 5400 रुपये से 18,600 रुपये। साथ ही 2900 रुपये ग्रेड पे। 

आयु सीमा (01 सितंबर 2018 को)
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। 
- अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट होगी। 

आवेदन शुल्क
- 250 रुपये। एससी व एसटी आवेदकों के लिए 125 रुपये। 
- शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में किया जा सकता है। 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.jaduniv.edu.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके नीचे बॉक्स में EMPLOYMENT NOTIFICATION NO : A2/C/1/2019 - University invites applications... Darwan, Peon, Helper, Laboratory Attendant, Driver लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां एडवर्टाइजमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म लिंक मौजूद है। पहले एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- अब  एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। 
- फिर इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। 
- फिर आवेदन को जांच लें। इसके बाद आवेदन को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करें। 
- फिर इन सभी को एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें। 
- जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर आवेदित पद का नाम और विज्ञापन संख्या जरूर लिखें। 

आवेदन भेजने का पता
रजिस्ट्रार, जादवपुर यूनिवर्सिटी, पोस्ट बॉक्स नंबर-17013, जादवपुर यूनिवर्सिटी पोस्ट ऑफिस, कोलकाता-700032

आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख : 15 फरवरी 2019

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.jaduniv.edu.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें