ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJac.nic.in, Jac results 2018: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट डेट का ऐलान होना अभी बाकी

Jac.nic.in, Jac results 2018: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट डेट का ऐलान होना अभी बाकी

Jac results 2018 ( jharkhand 10th 12th result ) - झारखंड बोर्ड के करीब साढ़े सात विद्यार्थी बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बोर्ड ने अभी तक न तो 10वीं (मैट्रिक) और न ही 12वीं...

Jac.nic.in, Jac results 2018: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट डेट का ऐलान होना अभी बाकी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 02 Jun 2018 12:34 PM
ऐप पर पढ़ें

Jac results 2018 ( jharkhand 10th 12th result ) - झारखंड बोर्ड के करीब साढ़े सात विद्यार्थी बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बोर्ड ने अभी तक न तो 10वीं (मैट्रिक) और न ही 12वीं (इंटर) के नतीजों की तारीख का ऐलान किया है। जबकि बिहार बोर्ड 6 जून को इंटर और 20 जून को मैट्रिक के नतीजे जारी करने वाला है। लेकिन झारखंड के विद्यार्थियों के बीच तारीखों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसी स्थिति में झारखंड बोर्ड के विद्यार्थी खासे परेशान है। 

नतीजे देरी से आने के चलते विद्यार्थियों को दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन, नीट काउंसलिंग, जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक में शामिल होने में दिक्कतें आ सकती हैं। 

रिजल्ट काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट Jac.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकेंगे।

झारखंड बोर्ड इंटर और मैट्रिक कक्षाओं की परीक्षाएं 8 मार्च से शुरू हुई थीं। मैट्रिक परीक्षा 21 मार्च को ख़त्म हुई। वहीं इंटर की परीक्षा 27 मार्च को खत्म होने वाली थी लेकिन यह 3 अप्रैल को खत्म हुई। क्योकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 26 और 27 मार्च को होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा को स्थगित कर क्रमशः 2 और 3 अप्रैल को आयोजित करवाई थी।

वर्ष 2017 में, 10वीं का पास प्रतिशत 57.91 और 12वीं का 52.36 प्रतिशत रहा था।

Virtual Counsellor