ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJAC 12th Result 2023: इन वेबसाइटों पर चेक करें झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स, कॉमर्स के नतीजे, कशिश परवीन टॉपर

JAC 12th Result 2023: इन वेबसाइटों पर चेक करें झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स, कॉमर्स के नतीजे, कशिश परवीन टॉपर

JAC 12th Result 2023: झारखंड एकेडिक काउंसिल (JAC) की ओर से झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे घोषित कर दिए गए। 12वीं आर्ट्स में कुल 216851 छात्र सफल हुए हैं। इंटर आर्ट्स परीक्षा 2023 के

JAC 12th Result 2023: इन वेबसाइटों पर चेक करें झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स, कॉमर्स के नतीजे, कशिश परवीन टॉपर
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 30 May 2023 04:01 PM
ऐप पर पढ़ें

JAC 12th Result 2023 Declared : झारखंड एकेडिक काउंसिल (JAC) की ओर से झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। कशिश परवीन ने 93.38 फीसदी के साथ टॉप किया है। काउंसिल की ओर से मिली सूचना के अनुसार, जैक इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा 2023 के लिए 2307880 छात्रों ने फॉर्म भरा था और इसमें 225946 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कुल 216851 छात्र यानी 95.97% पास फीसदी छात्र आर्ट्स में पास हुए हैं। 44.75 फीसदी छात्र फर्स्ट डिविजन पास हुए और 52.12 फीसदी छात्र सेकंड डिविजन व 3.13 फीसदी छात्र थर्ड डिविजन पास हुए।

जैक बोर्ड 12वीं रिजल्ट के आधिकारिक ऐलान के बाद अब छात्र अपने अंक बोर्ड की वेबसाइटों jac.nic.in, jharresults.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी livehindustan.com के करियर/बोर्ड रिजल्ट्स पेज पर भी अपना रिजल्ट व रिजल्ट से जुड़ी खबरें देख सकेंगे। यहां लाइव हिन्दुस्तान पर छात्र सीधे अपने रोल नंबर से ही रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट घोषित होने के बाद इन लिंक पर मिलेगा रिजल्ट-

जैक 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023

जैक 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2023

इन लिंक पर रिजल्ट जारी होने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं जिससे कि रिजल्ट घोषित होने का नोटिफिकेशन आपके मोबाइल पर मिले और आसानी से आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इस साल झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में करीब 8 लाख छात्रों ने भाग लिया था। इससे पहले 23 मई को झारखंड बोर्ड ने पहले ही कक्षा 10 और 12वीं साइंस के नतीजे घोषित कर दिए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें