ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJAC 12th arts result 2023: झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स में कशिश परवीन ने टॉप किया, जानें कैसे कर पाएंगे चेक

JAC 12th arts result 2023: झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स में कशिश परवीन ने टॉप किया, जानें कैसे कर पाएंगे चेक

jharresult JAC 12th arts इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो गया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल 12वीं आर्ट्स के नतीजे jac.nic.in, jharresults.nic.in, और लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक किए जा सकेंगे।

JAC 12th arts result 2023: झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स में कशिश परवीन ने टॉप किया, जानें कैसे कर पाएंगे चेक
Anuradha Pandeyसंवाददाता,रांचीTue, 30 May 2023 04:06 PM
ऐप पर पढ़ें

jharresult JAC 12th arts इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो गया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल 12वीं आर्ट्स के नतीजे jac.nic.in, jharresults.nic.in, और लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक कर सकेंगे।आर्ट्स में कशिश परवीन ने टॉप किया  है। उन्होंने  469 अंक हासिल किए हैं।

JAC 12th arts result direct link

जैक चेयरमैन सुनील कुमार महतो ने रिजल्ट घोषित किया। उन्होंने कहा कि हमने कदाचार मुक्त परीक्षा कराने में सफलता पाई। इंटर आर्ट्स में 95.97% छात्र छात्रा सफल हुए हैं, वहीं इंटर कॉमर्स का रिजल्ट 88.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इंटर आर्ट्स में 225946 बच्चे शामिल हुए, और 216851 छात्र-छात्रा  पास हुए।झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स के नतीजे jac.nic.in, jharresults.nic.in, और jac.jharkhand.gov.in पर जारी किए जाएंगे। इंटरमीडिएट आर्ट्स में करीब 2.12 लाख छात्र-छात्रा शामिल हुए थे, जबकि इंटरमीडिएट कॉमर्स में 38 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसकी परीक्षा 14 मार्च से पांच अप्रैल तक हुई थी। जैक ने 24 अप्रैल से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया था। पिछले 23 मई को ही जैक ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट जारी किया है। जिसके एक महीने में परिणाम जारी किये जाने शुरू किये गये।पिछले सप्ताह झारखंड बोर्ड के 10वीं के और 12वीं साइंस के नतीजे जारी कर दिए गए थे। 10वीं क्लास में झारखंड के 95.38  फीसदी बच्चे पास हुए थे, वहीं 12वीं साइंस में 81.45 फीसदी बच्चे पास हुए थे।

Virtual Counsellor