ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरJAC 10th Result 2020: झारखंड मैट्रिक का रिजल्ट जरी हुआ, यहां पाएं अपना रिजल्ट और लेटेस्ट अपडेट

JAC 10th Result 2020: झारखंड मैट्रिक का रिजल्ट जरी हुआ, यहां पाएं अपना रिजल्ट और लेटेस्ट अपडेट

JAC 10th Result 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जैक बोर्ड के कार्यालय से रिजल्ट का विवरण दे रहे हैं। अब छात्र आप रिजल्ट जैक बोर्ड की...

JAC 10th Result 2020:  झारखंड मैट्रिक का रिजल्ट जरी हुआ, यहां पाएं अपना रिजल्ट और लेटेस्ट अपडेट
हिन्दुस्तान ब्यूरो ,रांचीWed, 08 Jul 2020 02:29 PM
ऐप पर पढ़ें

JAC 10th Result 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जैक बोर्ड के कार्यालय से रिजल्ट का विवरण दे रहे हैं। अब छात्र आप रिजल्ट जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और आगे दिए लिंक पर चेक कर सकते हैं।  जैक बाेर्ड 10वीं कुल 75.01% छात्रों को सफलता मिली है। इस परीक्षा में कुल 3.85 लाख छात्रों ने भाग लिया था जिसमें 2.88 लाख छात्र पास हुए हैं। वहीं सफल हुए छात्रों में 52 फीसदी छात्र प्रथम श्रेणी से व 42 फीसदी छात्र द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं। वहीं तृतीय श्रेणी से पास होने वाले छात्रों का फीसद 6 रहा।

जैक मैट्रिक रिजल्ट में जिलेवार प्रदर्शन की बात करें तो कोडरमा 83.06 फीसदी के साथ सफलता में टॉप पर है। इसके बाद रांची है जहां 80.05 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट हो चुका है अब छात्र यहां दिए लिंक पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

JAC 10th Result 2020 Link-> झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020

वर्ष 2019 में मैट्रिक का रिजल्ट 16 मई को जारी किया गया था। 4 लाख 38 हजार 256 परीक्षार्थियों में 3 लाख 10 हजार 158 छात्र-छात्रा सफल हुए थे। इनमें 1 लाख 68 हजार प्रथम श्रेणी और 1 लाख 26 हजार परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से पास हुए थे। रिजल्ट के मामले में पलामू जिला अव्‍वल रहा था, जबकि गिरिडीह दूसरे और हजारीबाग तीसरे स्थान पर रहा था।

jac board 10th result 2020
(जैक बोर्ड की ऑफिस में रिजल्ट जारी करने की तैयारी)

राज्य के 3.86 लाख छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी है। पिछले वर्ष 2019 में मैट्रिक परीक्षा में 4.40 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा 11 से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी। लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन कार्य बढ़ाना पड़ा था। इस कारण भी रिजल्ट आने में विलंब हुआ है। 

जैक अध्यक्ष ने बताया कि दूसरे चरण में इंटर साईंस और कॉमर्स का रिजल्ट निकाला जाएगा। इसके बाद तीसरे चरण में इंटर आर्टस का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि दूसरे चरण का रिजल्ट 15 जुलाई से पहले और तीसरे चरण का रिजल्ट तीसरे सप्ताह तक निकाल दिया जाएगा। मालूम हो कि इंटर में 2.34 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है।

Virtual Counsellor